Vivo Nex 3 5G स्मार्टफोन आखिरकार लॉन्च हो गया है। बीते कई महीने से चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo के इस स्मार्टफोन की कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। Vivo का ये स्मार्टफोन नेक्सट जेनेरेशन कनेक्टिविटी कैपेबिलिटीज के साथ आने वाला दूसरा स्मार्टफोन है। Vivo ने 5G कनेक्टिविटी के साथ साथ Vivo Nex 3 का 4G वेरिएंट भी पेश किया है। वीवो का ये फोन दिखने में जितना आकर्षक हो इसकी स्पेसिफिकेशंस भी उतनी ही दमदार हैं। Vivo Nex 3 सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स इस प्रकार होंगे। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Vivo Nex Series Price
Vivo Nex 3 सीरीज के स्मार्टफोन्स को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो आने वाले महीनों में बाजार में बिक्री में लिए मौजूद होंगे।Vivo Nex 3 4G को चीन में 4,998 RMB (करीबन 51,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। इसके बाद Vivo Nex 5G आता है जिसकी रैम 8GB और स्टोरेज 256GB है। इसकी कीमत 5,698 RMB (करीबन 58,000 रुपये) तय की गई है। वहीं इस सीरीज का सबसे महंगा फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ 12GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 6,198 RMB (करीब 63,000 रुपये) है। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
Vivo Nex Series Specifications
Vivo Nex 3 सीरीज में कंपनी ने WaterFall FullView डिस्प्ले दी है। इसकी डिस्प्ले का साइज 6.89-इंच FHD+ (1080p) है ये डिस्प्ले Super AMOLED है। वीवो का दावा है कि इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 99.6 परसेंट है। फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz हो और ये HDR10 सपोर्ट करती है। इसके साथ ही डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। Also Read - Vivo S9 स्मार्टफोन 3 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nex 3 में 64-मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL Bright GW1 प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ 13- MP टेलीफोटो सेंसर और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। फ्रंट के लिए इसमें पॉप-अप मैकेनिज्म सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें 16-MP का सेल्फी शूटर दिया जाएगा।
Vivo Nex 3 के दोनों 4G और 5G वेरिएंट में क्वॉलकॉम का Snapdragon 855 Plus चिपसेट होगा। बता दें कि 5G वेरिएंट में Snapdragon X50 5G मॉडेम होगा। इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500 mAh की बैटरी शामिल होगी जोकि 44W सुपर FlashCharge सपोर्ट के साथ आएगी। कर्व डिस्प्ले के कारण इसमें को भी फिजिकल बटन नहीं दिए गए हैं। इनकी जगह आपको Vivi Nex 3 में वर्चुअल बटन मिलेंगे जिन्हें कंपनी टच सेंस कह रही है।