Vivo S1 का 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है। मार्केट में इस स्मार्टफोन का 4जीबी रैम वेरिएंट पहले से ही मौजूद है, जो 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वीवो ने Vivo S1 के 6GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 18,990 रुपये में मार्केट में लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्च के वक्त इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की भी घोषणा की थी, लेकिन अभी तक इस वेरिएंट को सेल पर पेश नहीं किया गया है। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस वेरिएंट को जल्द ही सेल पर ले आएगी। इसका 6GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। मुंबई बेस्ड Mahesh Telecom ने Vivo S1 के 6GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की जानकारी एक ट्विट के जरिए दी है।
Vivo S1: Price in India, Specifications
स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17990 रुपये है। इसके साथ ही 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 18990 रुपये है। वहीं इस स्मार्टफोन का टॉप-एंड वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 19990 रुपये होगी। Vivo S1 स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फीचर के साथ आता है जो कि डायमंड पैटर्न के साथ आता है। कूल डिजाइन वाला ये स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक और ग्रीनिश ब्लू शेड में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन खासियत इसका सेल्फी कैमरा और इसका डिजाइन ही है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें MediaTek Helio P65 octa-core SoC दिया गया है। फोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोन में 4,500mAh की बैटरी है।
फोन में 6.38-inch FHD+ (2340×1080 pixels) Super AMOLED डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर 16मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का कैमरा है।फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सॉफ्टवेयर फ्रंट के लिहाज से ड्यूल सिम यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड Funtouch OS 9 पर ऑपरेट होता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए आपको 4G VoLTE support, Wi-Fi, Bluetooth v5, USB-OTG, Micro USB और GPS जैसे कई ऑप्शन मिलते हैं।
Features | Vivo S1 |
---|---|
Price | 17990 |
Chipset | MediaTek Helio P65 SoC |
OS | Android 9 Pie (Funtouch OS) |
Display | 6.38-inch FHD+ display-2340×1080pixels |
Internal Memory | 4GB RAM + 128GB storage |
Rear Camera | Triple – 16MP + 8MP + 2MP |
Front Camera | 32MP |
Battery | 4,500mAh |