वीवो ने हाल ही में X27 और X27 Pro स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने चीन में एक और स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन S-सीरीज के अंदर आता है और Vivo S1 के नाम से लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन 1 अप्रैल से चीन में खरीद के लिए उपलब्ध हो जाएगा। Vivo ने S1 को RMB 2,298 (लगभग 23,600 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया है और फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - Vivo V21 5G के खास स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल
स्मार्टफोन की कुछ मुख्य हाईलाइट्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बिना किसी प्रकार की नॉच के साथ फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। सेल्फी कैमरा के लिए इसमें पॉप-अप मैकेनिज्म दिया गया है, जो सेल्फी या वीडियो कॉलिंग के दौरान फोन के ऊपरी हिस्से से अपने आप बहार आ जाता है। Also Read - Vivo V21 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 44MP का खास सेल्फी कैमरा
Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
Vivo S21 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
स्मार्टफोन 6.53-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। स्मार्टफोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.95 प्रतिशत है। स्मार्टफोन में Helio P70 SoC दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में स्टोरेज बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
स्मार्टफोन के बैक में शामिल ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन वाले कैमरा सेंसर शामिल हैं। इसमें 24-मेगापिक्सल का फ्रंट पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo S1 में 3,940mAh बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड FunTouch OS 9 के साथ आता है।