Vivo S7 को आखिरकार चीन में दो सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसके अलावा फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल का है। फोन में Qualcomm Snapdragon 765G SoC दिया गया है। साथ ही फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है। फोन को Jazz Black, Monet और Moonlight White कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। चीन में यह स्मार्टफोन 8 अगस्त से बिक्री के लिए आएगा। फोन प्री-ऑर्डर के लिए आ गया है। हम आपको यहां फोन के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स की जानकारी दे रहे हैं। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Vivo S7 Price
Vivo S7 को चीन में CNY 2,798 की कीमत में पेश किया गया है। भारतीय रुपये के हिसाब से यह कीमत 30 हजार रुपये होती है। यह कीमत इसके 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इइसका 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट CNY 3,098 की कीमत में खरीदा जा सकता है। भारतीय रुपये में यह कीमत 33,200 रुपये के आसपास होती है। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
Vivo S7 specifications
Vivo S7 में 6.44-inch AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स का है। स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.2 पर्सेंट है। कंपनी ने फोन में Snapdragon 765G octa-core SoC दिया है, जो 8जीबी रैम के साथ आता है। फोन में आपको 128जीबी और 256जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है। Also Read - Vivo S9 स्मार्टफोन 3 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे
फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। सेकंडरी कैमरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए प्राइमरी कैमरा सेंसर 44 मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,000mAh बैटरी है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का फीचर है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C, Bluetooth v5.1, 5G जैसे फीचर्स हैं।