वीवो इस साल भारत में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर वाले X21 और ऑल-स्क्रीन वाले Nex को लाया है। इन स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने देश में ही नहीं बल्की पूरी दुनिया में वाहवाही हासिल की थी। कंपनी अब देश में एक और लॉन्च कर रही है।
हाल ही में वीवो ने 6 सितंबर को होने वाले एक इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। भारत में होने वाले इस इवेंट में V11 स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। अब जल्द घोषित होने वाले V11 को ऑनलाइन देखा गया है, तस्वीरों में इसके कुछ मेन फीचर्स की भी कंफर्मेशन मिलती है।
एक रूसी वेबसाइट Mail.Ru ने वीवो V11 की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में पता चलता है कि स्मार्टफोन में ‘वाटरड्रॉप’ नॉच दी गई है, जो ओप्पो के आज यानी 21 अगस्त को लॉन्च किए गए F9 प्रो स्मार्टफोन में भी दी गई है। V11 तस्वीर में एक ग्लोसी बैक पैनल के साथ भी दिखता हैं जिसमें ड्यूल-टोन पेंट दिखता है। स्मार्टफोन के सामने अॉल-स्क्रीन है और बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप को छोड़कर कोई हार्डवेयर नहीं है। इससे यह अंदाजा आराम से लगाया जा सकता है कि वीवो V11 एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आएगा।
91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक इस डिवाइस में 6.41-inch FHD+ डिस्प्ले और 19.5:9 का एस्पेक्ट रेश्यो होगा। इसके अलावा इसमें ‘V’ शेप्ड नॉच होगा। डिवाइस में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC, 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक पर 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप होगा, जबकि सेल्फी के लिए फोन में 25MP का कैमरा होगा।