Vivo V15 and Vivo Y17 Price Cut : चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo ने अपने मिड-रेंज सेगमेंट में आने वाले V-सीरीज और Y-सीरीज के दो स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। इन स्मार्टफोन में Vivo V15 और Vivo Y17 शामिल हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई हो। इससे पहले भी एक बार Vivo V15 की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती हो चुकी है। Vivo V15 Pro को कंपनी ने मार्च में 23,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था और पिछली कटौती के बाद से यह स्मार्टफोन 21,990 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा था। अब इस स्मार्टफोन की कीमत में एक बार फिर 2,000 रुपये की कटौती की गई है, जिसके बाद इसकी नई कीमत 19,990 रुपये हो गई है। Also Read - Vivo S9 5G, Vivo S9e 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
इतना ही नहीं, कंपनी ने Vivo Y17 की कीमत में भी कटौती की है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल लॉन्च हुए 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ है और Vivo ने इसकी कीमत में 2,000 रुपये कम कर दिए हैं। इस खबर को सबसे पहले रिपोर्ट करने वाली वेबसाइट 91Mobiles के मुताबिक, ग्राहक अब Vivo V15 को 19,990 रुपये और Vivo Y17 को 17,990 रुपये के बजाय 15,990 रुपये में खरीद सकते हैं। Vivo Y17 को ग्राहक देश भर के किसी भी बड़े रिटेलर के जरिए खरीद सकते हैं। फिलहाल ये स्मार्टफोन्स अपनी नई कीमत के साथ केवल ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध है और ऑनलाइन रिटेलर्स पर ये स्मार्टफोन्स पुरानी कीमत के साथ ही लिस्टेड हैं। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
Vivo V15 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
कैमरा सेंट्रिक इस स्मार्टफोन में 6.53-inch स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया हुआ है। Vivo V15 में MediaTek Helio P70 octa-core chipset के साथ Mali-G72 MP3 GPU, 6GB RAM और 64GB स्टोरेज है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में 12MP+8MP+5MP का कैमरा सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा सेंसर है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में 4,000mAh बैटरी ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
Vivo Y17 स्पेसिफिकेशंस और फीचर
Vivo Y17 में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13MP जिसका अपर्चर f/2.2. सेकेंडर वाइड एंगल कैमरा लैंस 8MP जिसका भी अपर्च f/2.2 है और 2MP डेप्थ सेंसर केसाथ दिया गया है। Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन में 20MP सेल्फी कैमरा दिया है जोकि काफी इंप्रेसिव है। स्मार्टफोन में मेसिव 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W ड्यूल-इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस फोन में माइक्रो यूएसबी चार्चिंग पोर्ट दिया गया है। Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को MediaTek Helio P35 चिपसेट से लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर बेस्ड Vivo के Funtouch OS 9 पर रन करता है।