Vivo Y20 और Vivo Y20i के बाद चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी एक और फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस बार कंपनी V सीरीज में अपने स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। दरअसल एक वीवो स्मार्टफोन गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर स्पॉट हुआ है। यह स्मार्टफोन Vivo 2022 मॉडल नंबर के नाम से स्पॉट हुआ है। इस स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा डिटेल्स का पता नहीं चला है, लेकिन टिप्स्टर @stufflistings ने संकेत दिया है कि ये फोन Vivo V20 SE हो सकता है।
गीकबेंच पर इस स्मार्टफोन की कुछ सेपिसिफिकेशंस का पता चलता है। गीकबेंच लिस्टिंग के मुताबिक Vivo V20 SE में क्वॉलकॉम प्रोसेसर होगा। इसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.80GHz होगी। इस फोन में मिड रेंज चिपसेट Snapdragon 665 दिया जा सकता है। Also Read - Vivo S7t स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानिए क्या होगा इस 5G फोन में खास
गीकबेंच पर इसके अलावा यह भी पता चलता है कि फोन को 8जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन को एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके ऊपर FunTouch कस्टम UI स्किन होगी। Vivo V20 SE को सिंगल कोर में 316 और मल्टी कोर टेस्ट में 1,377 का स्कोर मिला है। इसके अलावा फोन के बारे में दूसरी कोई भी डिटेल्स गीकबेंच के जरिए पता नहीं चल पाई है। हालांकि इससे पहले इस सेम स्मार्टफोन को China Quality Certification (CQC) की तरफ से सर्टिफिकेशन मिला था। इससे पता चला था कि फोन को 22 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसके नाम से पता चलता है कि ये फोन Vivo V19 का अपग्रेडिड वेरिएंट हो सकता है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Vivo V19 specifications
Vivo V19 फोन को 6.44इंच सुपर एमोलेड पैनल के साथ पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन को अल्ट्रा O स्क्रीन डिजाइन के साथ पेश किया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। कंपनी ने फोन में Snapdragon 675 प्रोसेसर के साथ 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज दी है। इसके अलावा कंपनी ने फोन में 4,500mAh बैटरी दी है, जो 18W ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Also Read - Vivo X60 Pro Plus दमदार Snapdragon 888 SoC, क्वाड कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च
You Might be Interested
27990