चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारत में Vivo V20 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन भारत में 12 अक्टूबर को लॉन्च हो सकता है। इस लाइन अप में Vivo V20 Pro, Vivo V20 SE और Vivo V20 स्मार्टफोन शामिल हैं। हालांकि रिपोर्ट में इंडस्ट्री सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि कंपनी सिर्फ दो ही स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo V20 स्मार्टफोन भारतीय साइट पर लिस्ट हो गया है। Also Read - iQoo 7: सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा यह स्मार्टफोन, जल्द होगा लॉन्च
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक वीवो वी20 सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च हो रही है, हालांकि कौन से मॉडल लॉन्च होंगे इसकी जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस स्मार्टफोन का प्रो और एसई वर्जन लॉन्च कर सकते हैं। एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक वीवो वी20 स्मार्टफोन को कंपनी की भारतीय साइट पर देखा गया है। हालांकि वीवो वी20 एसई वेरिएंट मलेशिया में लॉन्च हो चुका है, जबकि प्रो वेरिएंट थाईलैंड में लॉन्च हो चुका है। Also Read - iQoo 7 BMW Edition स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेगा शानदार कैमरा
Vivo V20 SE के स्पेसिफिकेशन्स
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.44-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में HDR10 सपोर्ट वाला 1080 x 2400 pixels full HD+ resolution डिस्प्ले दिया गया है, जो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। Also Read - Vivo V20 Pro Review: क्या OnePlus Nord से बेहतर है यह 5G स्मार्टफोन...?
यह स्मार्टफोन Snapdragon 665 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 8 जीबी तक की LPPDR4x रैम दी गई है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 128 GB का स्टोरेज मिलता है। फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का विकल्प दिया गया है, जिसकी मदद से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर आधारित FunTouchOS 11 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मुख्य लेंस 48-megapixel का f/1.8 aperture वाला लेंस है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 8-megapixel का ultrawide सेंसर लगा है और एक 2-megapixel bokeh लेंस दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह स्मार्टफोन 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ आता है। फोन दो रंग Oxygen Blue और Gravity Black में लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत RM 1,199 (लगभग 21,200 रुपये) है।