Vivo जल्द ही एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर सकता है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने अपनी V21 सीरीज लॉन्च की थी, जिसमें तीन स्मार्टफोन Vivo V21, Vivo V21 SE और Vivo V21 Pro आते हैं। टिप्स्टर मुकुल शर्मा की मानें तो कंपनी अपनी V21 सीरीज को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। सीरीज के एक स्मार्टफोन को IMEI डेटाबेस में स्पॉट किया गया है। टिप्स्टर ने डेटाबेस का एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है, जिसमें स्मार्टफोन का मॉडल नंबर V2061 है। Also Read - Vivo V21 5G के खास स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले लीक, जानें डिटेल
शर्मा की मानें तो Vivo V21 SE स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुए iQOO U3 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। चीन में लॉन्च हुए इस फोन का मॉडल नंबर V2061A है। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है। कंपनी ने स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो V21 सीरीज को कंपनी अप्रैल में लॉन्च कर सकती है। Also Read - Vivo V21 5G भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 44MP का खास सेल्फी कैमरा
iQOO U3 (Vivo V21 SE) में क्या है खास
यह स्मार्टफोन पिछले साल दिसंबर में लॉन्च हुआ था। iQOO U3 में 6.58-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो टीयरड्रॉप नॉच, Full HD+ रेजलूशन सपोर्ट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। स्मार्टफोन Dimensity 800U चिपसेट के साथ आता है। फोन में 6GB RAM और 8GB RAM का विकल्प मिलता है। जबकि इसमें 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड के लिए स्लॉट नहीं दिया गया है। स्मार्टफोन स्कॉयर शेप वाले रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 48-megapixel का है। इसके अलावा फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W की रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट Android 11 पर काम करता है और इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 5G का सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन 245 डॉलर (लगभग 17,700 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ है।