Vivo V23 सीरीज का अगला फोन 21 फरवरी यानी कल दिन के 12 बजे लॉन्च होगा। वीवो के इस फोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक हो गई है। Vivo V23e का माइक्रोपेज भी लाइव हो चुका है। साथ ही, कंपनी ने इस फोन को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी लिस्ट किया है। वीवो के इस फोन में बजट MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह फोन 8GB RAM सपोर्ट के साथ आ सकता है। इस फोन के फीचर्स पहले से ही लीक हो चुके हैं। आइए, जानते हैं वीवो के इस अपकमिंग फोन से जुड़ी हर डिटेल। Also Read - Vivo Holi Offer: Vivo V23 पर 3500 रुपये का कैशबैक ऑफर, जानें कहां मिलेगी डील
Vivo V23e को 21 फरवरी के दिन के 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया चैनल और वेबसाइट के जरिए किया जाएगा। Also Read - Phones launched this week in India: सैमसंग से वीवो फोन्स तक, इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुए 7 स्मार्टफोन
फीचर्स (Vivo V23e Features)
Vivo V23e 5G में 6.44 इंच का FHD+ (फुल एचडी प्लस) AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन का डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। साथ ही, फोन के स्क्रीन का रेजोलूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। वीवो का यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट मिलेगा। यह एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB के साथ आएगा। फोन में एक्सटेंडेड वर्चुअल RAM का भी सपोर्ट मिलेगा। Also Read - 50MP बैक कैमरा, 44W फास्ट चार्जिंग, 44MP सेल्फी कैमरा से लैस नए Vivo V23e 5G की Sale हुई शुरू, Flipkart पर मिल रहा 2000 रुपये का इंस्टेंट Discount
वीवो का यह मिड बजट फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे, जिसका प्राइमरी सेंसर 50MP का होगा। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 44MP का कैमरा मिल सकता है।
Vivo V23e मे 4,050mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फोन USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आएगा। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, डुअल बैंड Wi-Fi का सपोर्ट मिलेगा।
कीमत (Vivo V23e 5G Price in India)
Vivo V23 की कीमत 28,990 रुपये है। लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो V23 सीरीज के इस अपकमिंग फोन की कीमत 25,990 रुपये हो सकती है। हालांकि, फोन की वास्तविक कीमत लॉन्चिंग के बाद ही पता चलेगी।