भारत में Vivo ने इस साल मार्च में V9 नाम के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। वहीं, अब चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने Vivo V9 हैंडसेट को Sapphire Blue कलर वेरिएंट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपए है।
इस नए कलर में V9 सभी ऑफलाइन स्टोर पर 18 मई 2018 से उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह डिवाइस अमेजन इंडिया और Vivo ई-स्टोर पर 21 मई 2018 से उपलब्ध होगा। Vivo V9 की खासियत इसमें iPhone X जैसा ‘notch’ दिया गया है और इसी notch में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा इसमें ड्यूल रियर कैमरा है।
Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Vivo V9 में 6.3-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसका एस्पेक्ट रेशयो 19:9 है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद, जिसे 256जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के फ्रंट में 24-मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है। वहीं, रियर पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 16-मेगापिक्सल और सेकेंडरी 5-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए फोन में बैटरी 3,260एमएएच की दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर कार्य करता।