वीवो ने Vivo V9, Vivo Y83 और Vivo X21 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। वीवो ने भारत में इन स्मार्टफोन्स को सस्ता कर दिया है। ये स्मार्टफोन आज यानी 27 अगस्त से सस्ते हो गए हैं। वीवो ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत में 4,000 रुपए तक की कटौती की है और अब ये स्मार्टफोन भारत में सस्ते मिलेंगे।
4,000 रुपए सस्ता हुआ Vivo X21
Vivo V9 स्मार्टफोन भारत में 22,990 रुपए में लॉन्च हुआ था और अब इसकी कीमत 18,990 रुपए हो गई है। इस फोन की कीमत में 4,000 रुपए की कटौती की गई है। Vivo X21 की कीमत में भी 4,000 रुपए की कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन 35,990 रुपए की कीमत पर लॉन्च हुआ था और अब इसकी कीमत 31,990 रुपए हो गई है।
सस्ता हुआ Vivo Y83 फोन
Vivo Y83 फोन की कीमत में 1000 रुपए की कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन अब 13,990 रुपए में मिल रहा है। यह फोन 4 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में आता है। जब यह फोन लॉन्च हुआ था तो इसकी कीमत 14,990 रुपए थी। अब यह फोन 13,990 रुपए में मिल रहा है।
बता दें कि वीवो अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने Vivo V11 Pro के डिजाइन का खुलासा किया है।यह स्मार्टफोन 6 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है। वीवो के इस फोन के टीजर को सोशल मीडिया पर डाला गया है। यह फोन ब्लू कलर में दिख रहा है और इसमें इसके फ्रंट और रियर डिजाइन का खुलासा किया है।
इस फोन में वाटरप्रूफ नॉच-स्टाइल डिस्प्ले दिख रही है। वीवो अपनी इस डिस्प्ले को “Halo Fullview Display” बता रहा है। इस डिवाइस के लेफ्ट कॉर्नर में ड्युल कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है। बता दें कि वीवो ने हाल ही में इस फोन के लॉन्च को लेकर मीडिया हाउसिस को इनविटेशन भेजा है।
You Might be Interested
35990