Vivo X Fold और Vivo X Note को आज लॉन्च कर दिया गया है। इसे कंपनी ने वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया है। वीवो के इन स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन्स में Snapdragon प्रोसेसर मिल रहा है। डिवाइस के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और सेल डेट जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Top 5 Phone launched in this week: 12GB RAM, 5000mAh बैटरी, 64MP कैमरा और फोल्डेबल डिस्प्ले वाले शानदार फोन हुए लॉन्च
Vivo X Fold Specification
Vivo X Fold में बाहर की तरफ 6.53 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसके फोल्डिंग डिस्प्ले का साइज 8.03 इंच है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1800x2200px है। दोनों डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक है। बता दें कि इंनर डिस्प्ले LTPO3 है। Vivo X Fold में दो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। दोनों अल्ट्रासोनिक स्कैनर हैं। फोन का हिंग इसे फ्लैट बंद करने और 60 और 120 डिग्री के बीच पर खुला रखने में मदद करता है। Also Read - 50MP + 48MP + 12MP + 8MP कैमरा, 12GB RAM, 512GB स्टोरेज, 5000mAh बैटरी के साथ आया Vivo X Note, देखें First Look
स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह 12GB RAM के साथ आया है। इसमें 256GB या 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वायर्ड के जरिए इसे 37 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। Also Read - 50MP कैमरा, 4600mAh बैटरी और 12GB RAM वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold लॉन्च, फोटो में देखें फर्स्ट लुक और जानें सभी स्पेसिफिकेशन
इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 12MP का पोट्रेट लेंस और 5MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। कैमरा मॉड्यूल पर Zeiss की ब्रांडिंग की है। Zeiss मोड में टेक्सचर पोर्ट्रेट, मोशन कैप्चर 3.0, Zeiss सुपर नाइट सीन, Zeiss नेचर कलर और बहुत कुछ शामिल हैं।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 2 कैमरा मिलते हैं। इसमें से 1 इसके अंदर की तरफ और 1 बाहर की ओर लगा है। अंदर वाले डिस्प्ले के बड़े कैनवास पर दो ऐप्स साथ-साथ चल सकते हैं। साथ ही अधिक फुलर मल्टीटास्किंग एक्सपीरियंस के लिए टॉप पर फ्लोटिंग विंडो भी चला सकते हैं।
Vivo X Note Specification
वीवो के इस स्मार्टफोन Vivo X Note में 7 इंच का 2K AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 3080×1440 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस में पंच होल कटआउट मिल रहा है। स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 SoC और 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वारलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में Vivo X Fold की तरह क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है।
इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 12MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का चौथा लेंस शामिल है। यह Android 12 पर रन करता है। इसे 3 कलर ऑप्शन Black, Blue और Gray में लाया गया है।
कितनी है फोन्स की कीमत?
Vivo X Fold को फिलहाल केवल चीन में लॉन्च किया गया है। यह Black, Blue और Grey कलर ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत CNY 8,999 (लगभग 1,07,200 रुपये) से शुरू है। टॉप वेरिएंट को CNY 9,999 (लगभग 1,19,100 रुपये) में लाया गया है। इसकी सेल 22 अप्रैल से चीन में शुरू हो जाएगी।
Vivo X Note के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 5999 (लगभग 71,429 रुपये) है। 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत CNY 6499 (77,374 रुपये) और 12GB RAM के साथ 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CNY 6999 (लगभग 83,353 रुपये) है।