वीवो जल्द ही अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X60 सीरीज 29 दिसंबर को लॉन्च होगी। कंपनी की ओर से यह इस साल लॉन्च होने वाला आखिरी स्मार्टफोन होगा। पिछले कुछ हफ्तों में इस स्मार्टफोन से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं। अब इस स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की कुछ जानकारी मिलती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में वीवो दो स्मार्टफोन X60 और X60 Pro लॉन्च कर सकती है। लीक हुई तस्वीरों में स्मार्टफोन का डिजाइन और उसकी ग्लोरी को साफ देखा जा सकता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
Vivo X60 सीरीज में क्या होगा खास
X60 स्मार्टफोन एक फ्लैट पैनल दिया जाएगा, जो टॉप सेंटर्ड पंच होल कटआउट के साथ आएगा। इसमें एक सेल्फी कैमरा लगा मिलेगा। इसके अतिरिक्त सीरीज के प्रो वेरिएंट में एक कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो सेंटर पंच होल के साथ आएगा। लीक्स के मुताबिक दोनों स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे। हालांकि Vivo X60 और X60 Pro स्मार्टफोन एक बेहद पतली बेजल देखने को मिलती है। Also Read - Vivo Y31 हुआ लॉन्च, मिलता है 48MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी
चीन में लॉन्च हो रहे ये दोनों स्मार्टफोन OriginOS सॉफ्टवेयर पर काम करेंगे। यह वीवो की ओर से जारी नया यूआई जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। स्मार्टफोन का रियर डिजाइन जाना पहचाना है, लेकिन ज्यादा रिफाइंड है। Vivo X60 में ट्रिपल रियर और X60 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लीक्स के मुताबिक X60 में 48MP camera, 13MP ultrawide, और 13MP portrait लेंस मिलता है। वहीं प्रो वेरिएंट में भी यही कॉन्फिग्रेशन मिलेगा, सिर्फ 8MP periscope zoom लेंस बढ़ जाएगा। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट, माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन Samsung Exynos 1080 चिपसेट पर काम करेंगे। यह एक ऑक्टाकोर चिपसेट है, जो Cortex-A78 cores और 5nm आर्किटेक पर आधारित है। हाल में ही चीनी सोशल मीडिया वीबो पर इस स्मार्टफोन की अनबॉक्सिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले ही इसकी झलक देखने को मिलती है।