Vivo X60, X60 Pro को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। इसे हाल ही में कई सर्टिफिकेशन साइट पर देखा जा चुका है। Vivo का यह प्रीमियम स्मार्टफोन BIS, EEC, TKDN, और Indonesia Telecom सर्टिफिकेशन साइट्स पर लिस्ट किया जा चुका है। Also Read - Vivo X70 Pro+ के फीचर्स हुए लीक, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे खास स्पेसिफिकेशन्स
कुछ दिन पहले ही Vivo X60 Pro को मॉडल नंबर V2046 के साथ इंडोनेशियन टेलीकॉम की वेबसाइट पर देखा गया था। अब फोन के बेस मॉडल Vivo X60 को भी V2045 मॉडल नंबर के साथ इंडोनेशियन टेलीकॉम वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। ऐसे में फोन के भारत के अलावा अन्य देशों में भी जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है। Also Read - Vivo X60 Pro Review in hindi: शानदार कैमरे वाला 'खूबसूरत' फ्लैगशिप स्मार्टफोन
भारत में जल्द होगा लॉन्च
91mobile की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X60 Series को मार्च के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी भारत में Vivo X60, Vivo X60 Pro के अलावा Vivo X60 Pro+ को भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, Vivo X60 Pro+ को भारतीय सर्टिफिकेशन साइट BIS पर अभी तक नहीं लिस्ट किया गया है। पिछले साल भी कंपनी ने Vivo X50 और Vivo X50 Pro को ही भारत में लॉन्च किया था। इसके Pro+ मॉडल को लॉन्च नहीं किया गया था। Also Read - 48MP + 13MP + 13MP कैमरा, 12GB RAM और Android 11 वाले Vivo X60 5G की Sale, Amazon-Flipkart पर मिल रहा इतना Discount
स्पेसिफिकेशन्स
दिसंबर में चीनी बाजार में लॉन्च हुई इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 6.59 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में FHD+ का रेजलूशन दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। Vivo के इस सीरीज में Samsung Exynos 1080 5G चिपसेट दिया गया है। यह सीरीज 12GB RAM + 256GB तक की स्टोरेज सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 4,200mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इस सीरीज के Pro मॉडल में 48MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही, इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी मिलता है।
You Might be Interested
69990