Vivo X60 Series को कल यानि 29 दिसंबर को चीन में लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे ही फीचर्स के साथ आते हैं लेकिन दोनों की कीमत में काफी अंतर है। Vivo X60 Series साल की पहली छमाही में लॉन्च हुए Vivo X50 Series का अपग्रेडेड सीरीज हैं। Vivo X50 Series की तरह ही इसमें भी बेहतरीन कैमरा फीचर्स दिया गया है। आइए, जानते हैं इन दोनों स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले, कैमरे, प्रोसेसर समेत अन्य फीचर्स के बारे में। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
डिस्प्ले
दोनों ही स्मार्टफोन्स 6.56 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले दिया गया है। Vivo X60 में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल दिया गया है जबकि Vivo X60 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही डिवाइसेज में सेंट्र्ली अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही, इनमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। Also Read - OPPO A94 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला IMDA सर्टिफिकेशन
परफॉर्मेंस
Vivo X60 और X60 Pro दोनों ही डिवाइसेज में Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल में 8GB/12GB RAM सपोर्ट दिया गया है। वहीं, ये 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। X60 Pro केवल एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 12GB RAM + 256GB में आता है। स्टैंडर्ड मॉडल में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जबकि प्रो मॉडल में 4,300mAh की बैटरी दी गई है। दोनों में ही 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही, ये इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉनक फीचर्स के साथ आते हैं। दोनों ही डिवाइसेज 5G कनेक्टिविटी, Android 11 पर आधारित OriginOS 1.0 के साथ आते हैं। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
कैमरा
Vivo X60 और X60 Pro दोनों ही डिवाइसेज 48MP प्राइमरी रियर कैमरा सेट-अप के साथ आते हैं। स्टैंडर्ड मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है जबकि प्रो मॉडल में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। Vivo X60 में प्राइमरी कैमरे के अलावा 13MP का टेलिफोटो और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिए गए हैं। X60 Pro में 13MP का टेलिफोटो, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 8MP का पेरीस्कोप लेंस दिया गया है। Vivo X50 Pro की तरह ही कंपनी ने अपने प्रो मॉडल में पेरीस्कोप कैमरा इस्तेमाल किया है। सेल्फी के लिए 32MP का शूटर दिया गया है।
कीमत
Vivo X60 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3498 (लगभग 39,333 रुपये) है। वहीं, इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3798 (लगभग 42,700 रुपये) और टॉप एंड वेरिएंट 12GB RAM + 256GB की कीमत CNY 3998 (लगभग 44,900 रुपये) है। Vivo X60 Pro एक ही स्टोरेज ऑप्शन- 12GB RAM + 256GB में आता है। इसकी कीमत CNY 4498 (लगभग 51,000 रुपये) है।
You Might be Interested
49990
34990