सैमसंग ने हाल में ही अपना नया प्रोसेसर Exynos 1080 लॉन्च किया है। अब चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने इस प्रोसेसर के साथ अपना स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo X60 सीरीज के स्मार्टफोन- Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होंगे। हालांकि स्मार्टफोन की आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले ही Vivo X60 स्मार्टफोन का हैंड्सऑन वीडियो लीक हो गया है। यह वीडियो चीनी सोशल मीडिया वीबो पर लीक हुआ है, जिसमें स्मार्टफोन की लगभग सभी डिटेल्स नजर आ रही हैं। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
Vivo X60 स्मार्टफोन में क्या होगा खास
Vivo X60 स्मार्टफोन का डिस्प्ले पतले बेजल के साथ आएगा, जिसमें पंच होल कटआउट टॉप सेंटर में मिलेगा। इस पंच होल में कंपनी फ्रंट फेसिंग कैमरा देगी। फिलहाल लीक हुई जानकारी के आधार पर इस स्मार्टफोन में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल पीछे की ओर दिया जाएगा, जिसमें कैमरा सेंसर के साथ साथ एलईडी फ्लैश नजर आएंगे। कैमरा मॉड्यूल टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद होगा। Also Read - Vivo X60 Pro Plus दमदार Snapdragon 888 SoC, क्वाड कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च
बता दें कि Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर 5nm प्रोसेस पर आधारित है, जो चार Cortex-A78 CPU कोर और चार Cortex-A55 cores के साथ आता है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में Mali-G78 GPU दिया गया है। AnTuTu बेंचमार्क के एक रिजल्ट के मुताबिक यह प्रोसेसर Snapdragon 865+ चिपसेट से आगे है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X60 स्मार्टफोन की कीमत 3500 युआन (लगभग 40 हजार रुपये) होगी। इसके अतिरिक्त जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफोन का मुकाबला ओप्पो रेनो 5 के साथ नहीं होगी, बल्कि यह स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 5 प्रो को टक्कर देगा। दोनों स्मार्टफोन चीन में 10 दिसंबर को लॉन्च हो रहे हैं। हालांकि वीवो ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। यह स्मार्टफोन पहले चीन में फिर वैश्विक बाजार में लॉन्च हो सकता है। वीवो ने हाल में ही भारत में वीवो वी20 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया है, जो आकर्षक कीमत पर आता है।
You Might be Interested
34990