Vivo X60 Pro Plus Launched : Vivo ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X60 का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X60 Pro Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को फिलहाल होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है। वीवो का यह फोन Qualcomm snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को कैमरा ZEISS ऑप्टिक्स और गिम्बल कैमरा स्टेबलाइजेशन और 12GB की RAM के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस के बारे में बता (Vivo X60 Pro Plus Launched) रहे हैं। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Vivo X60 Pro Plus : कीमत
Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ चीन में 4,998 CNY (करीब 56,500 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 5,998 CNY (करीब 67,700 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन के चीन में प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। फिलहाल कंपनी ने ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है। यह स्मार्टफोन ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। Also Read - MWC Shanghai 2021 में Realme GT से उठा पर्दा, जानें क्या होगा खास
Vivo X60 Pro Plus : स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन Qualcomm के फ्लैगशिप Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। वीवो के इस स्मार्टफोन को पहले से इंप्रूव कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48-MP Sony IMX598 है। इसके साथ कंपनी ने इस फोन में 50MP Samsung GN1 सेंसर, 32MP डेप्थ सेंसर और 8MP पेरिस्कोप कैमरा दिया है जो 60x सुपर जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 32MP का पंच होल कैमरा सेटअप दिया है। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
इस स्मार्टफोन में कैमरा सेंसर तक अच्छे से लाइट पहुंचे इसके लिए कैमरा लेंस Zeiss T* कोटिंग के साथ दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Vivo X50 Pro स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें बेहतर गिम्बल सपोर्ट पेश किया है। Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.56-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले HDR10 और HDR10+, सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। वीवो के स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर रन करता है।