Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन जनवरी महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। जैसे-जैसे स्मार्टफोन के लॉन्च डेट सामने आ रही है इसे लेकर लीक रिपोर्ट्स भी आने लगी हैं। 3C सर्टिफिकेशन की लिस्टिंग से सामने आई जानकारी मुताबिक Vivo का यह फोन 55W चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने इस स्मार्टफोन को दिसंबर 2020 में Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च के दौरान टीज किया था। अब चाइनीज रिटेल कंपनी JD.com ने इस फोन को टीज करते हुए इसकी स्पेसिफिकेशन टीज की हैं। वीवो का यह फोन Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। Also Read - Flipkart Big Saving Days Sale 2021: धमाकेदार ऑफर, Samsung Galaxy S20+ पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
JD.com ने Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को टीज करते हुए इसके कलर वेरिएंट को कंफर्म किया है। Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन – डीप ओसियन ब्लू और क्लासिक ऑरेंज में पेश किया जा सकता है। Also Read - Vivo Y31 हुआ लॉन्च, मिलता है 48MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी
Vivo X60 Pro Plus specifications (लीक)
लीक रिपोर्टस की माने तो Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 के साथ 12GB तक रैम के साथ पेश किया जा सकता है। वहीं कंपनी ने Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन को Samsung के Exynos 1080 चिपसेट के साथ पेश किया था। माना जा रहा है कि Vivo X60 Pro+ मॉडल 5G सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट की हो सकती है। वीवो का यह फोन Android 11 पर रन करेगा।
Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को 55W फास्ट चार्जिंग और ZEISS– कैमरा लेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन का ‘क्लासिक ऑरेंज’ कलर ऑप्शन वेगेन लेदर बैक के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही ‘डीप ओसियन ब्लू’ कलर वेरिएंट ग्लॉसी बैक के साथ पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के रेंडर्स यह भी मालूम चला है कि यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसके साथ ही फ्रंट में पंच होल कैमरा कटआउट दिया जा सकता है।
Vivo X60 Pro+ कब होगा लॉन्च?
Vivo X60 Pro+ की लॉन्च डेट को लेकर फिलहाल कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि कुछ लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि वीवो का यह स्मार्टफोन 20 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X60 : Specifications
Vivo X60 स्मार्टफोन में कंपनी ने 120 Hz रिफ्रेस रेट वाली 6.5 इंच की FHD+ की डिस्प्ले दी है। इसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के Exynos 1080 SoC के साथ लॉन्च हुआ है। Vivo X60 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमेरी कैमरा 48MP जिसके साथ दो 13MP के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इस फोन में सेल्फी के लिए 32 MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 33W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है।
Vivo X60 Pro : Specifications
Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.56 इंच की कर्व्ड ऐज AMOLED FHD+ की डिस्प्ले दी है। इसका रिफ्रेस रेट भी 120 Hz है। Vivo X60 Pro को भी सैमसंग के Exynos 1080 SoC के साथ पेश किया गया है। इस फोन में वीवो ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48MP का है, जिसके साथ दो कैमरा सेंसर 13MP और 8MP का कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में भी सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सेंसर दिया है। Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी दी है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है।
वीवो ने दोनों ही स्मार्टफोन को Android 11 पर आधारित कस्टम यूआई OriginOS के साथ लॉन्च किया है। Vivo X60 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में Zeiss Optics के कैमरा सेंसर यूज किए गए है जो सेकेंड जेनेरेशन माइक्रो हेड गिंबल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ पेश किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करते हैं।
Vivo X60 और Vivo X60 Pro की कीमत
Vivo X60 स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। इस फोन का बेस मॉडल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 3,498 युआन (करीब 39,333 रुपये) पेश किया गया है। वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 3,798 युआन (करीब 42,700 रुपये) और टॉप वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 3,998 युआन (करीब 44,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
Vivo X60 Pro को सिर्फ एक वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 4,498 युआन (करीब 51,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। ऐसे में Vivo X60 Pro+ की कीमत इससे ज्यादा होगी।