Vivo अपनी X60 सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X60 Pro+ लाने की तैयारी में है। इस फोन को पिछले हफ्ते Vivo X60 सीरीज की लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने टीज किया था। अब लॉन्च से पहले Vivo X60 Pro+ के खास स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं। वीवो का यह स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर और सुपर फ्लैश फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। Also Read - Xiaomi Mi 11 Pro में होगा 120x जूम (Zoom) वाला कैमरा और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट!
एक फेमस टिप्सटर ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर Vivo X60 Pro+ के डीटेल शेयर किए हैं। वीवो X60 सीरीज के तहत कंपनी ने 30 दिसंबर को चीन में Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। साथ ही इस सीरीज के सबसे प्रीमियम फोन X60 Pro+ को टीज किया गया था, जो जनवरी में लॉन्च होने वाला है। Also Read - Samsung Galaxy Tab M62 के स्पेसिफिकेशन्स लीक, मिलेगी 7000mAh बैटरी और 25W फास्ट-चार्जिंग
लीक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस प्रीमियम फोन में Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर मिलेगा। इस नए प्रोसेसर के साथ आने वाला यह वीवो का पहला फोन होगा। वहीं, Vivo X60 और Vivo X60 Pro में Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर मिलता है। Also Read - Redmi Note 10 सीरीज फरवरी में हो सकती है लॉन्च, बेहद एग्रेसिव होगी कीमत
टिप्सटर के अनुसार, Vivo X60 Pro+ में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिल सकता है। फ्रंट कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन में सिंगल पंच-होल कटआउट मिलने की उम्मीद है।
कब होगा लॉन्च?
Vivo X60 Pro+ की लॉन्च डेट को लेकर अभी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि, My Fix Guide की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो का यह नया स्मार्टफोन 20 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo X60 और Vivo X60 Pro की कीमत
Vivo X60 को तीन वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3498 युआन (करीब 39,333 रुपये) है। वहीं, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल का दाम 3798 युआन (करीब 42,700 रुपये) और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट का दाम 3998 युआन (करीब 44,900 रुपये) है।
दूसरी ओर, Vivo X60 Pro को सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है। यह फोन 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 4498 युआन (करीब 51,000 रुपये) है। Vivo X60 Pro+ का दाम इससे कुछ ज्यादा रहने की उम्मीद है।