Vivo X60 Pro स्मार्टफोन कल यानी 29 दिसंबर को लॉन्च होना है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवा का यह स्मार्टफोन Vivo X50 Pro का अपग्रेड स्मार्टफोन है। लॉन्च से पहले Vivo X60 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन चीन की सर्टिफिकेशन साइट TENAA की लिस्टिंग से रिवील हुए हैं। Also Read - Motorola Edge S की प्री-बुकिंग शुरू, इन जबरदस्त फीचर्स के साथ 26 जनवरी को होगा लॉन्च
Vivo X60 सीरीज स्पेसिफिकेशंस
TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक, Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में 6.56-इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। रियर कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वीवो के इस फोन का डिजाइन SamsungGalaxy Note 20 सीरीज से मिलता जुलता है। Also Read - Amazon Sale कुछ घंटों में होगा खत्म, सस्ते में स्मार्टफोन, लैपटॉप खरीदने का आखिरी मौका
परफॉर्मेंस की बात करें तो Vivo X60 Pro स्मार्टफोन Samsung के Exynos 1080 चिपसेट के साथ 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही वीवो के इस फोन में 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। Also Read - Samsung Galaxy A52 5G जल्द होगा लॉन्च, मिला Bluetooth सर्टिफिकेशन
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का हो सकता है, जिसके साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर और दो 13-मेगापिक्सल के सेंसर दिए जा सकते हैं। फ्रंट कैमरा सेंसर की बात करें तो यह 32 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। पहले रूमर्स थे कि यह स्मार्टफोन 5x ऑप्टिकल जूम और 60x डिजिटल जूम के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही वीवो का यह फोन X50 सीरीज की तरत गिंबल सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
सॉफ्टवेयर की बात करें तो Vivo X60 Pro स्मार्टफोन को OriginOS (Android 11) के साथ पेश किया जा सकता है। Vivo X60-सीरीज के दो स्मार्टफोन Vivo X60 और X60 Pro के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही रूमर्स हैं कि वीवो इस फोन का Vivo X60s वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।
You Might be Interested
34990