इस महीने की शुरुआत में V2059A, V2047A और V2046A मॉडल नंबर वाले वीवो के स्मार्टफोनको चीन की 3C अथॉरिटी से मंजूरी मिली। अनुमान के मुताबिक यह Vivo X60 सीरीज के स्मार्टफोन हो सकते हैं। पिछले हफ्ते V2047A स्मार्टफोन को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो V2047A मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन Vivo X60 या Vivo X60 Pro हो सकता है। चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर टिप्स्टर Digital Chat Station ने TENAA लिस्टिंग का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। यह स्क्रीन शॉट Vivo X60 Pro स्मार्टफोन का है। Also Read - Amazon Great Republic Day Sale में डील्स की भरमार, स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगी भारी छूट
Vivo X60 Pro specifications
वीवो का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 158.57 x 73.24 x 7.59mm माप और 178 ग्राम वजन का हो सकता है। यह डिवाइस 6.56 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आ सकता है, जो 1080 x 2376 pixel वाले Full HD+ रिजोल्यूशन का होगा। इस स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें भी पिछली रिपोर्ट्स में सामने आई हैं, जिसके मुताबिक यह फोन टॉप सेंटर पंच होल और कर्व्ड डिस्पले के साथ आ सकता है। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में 4130mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। 3C लिस्टिंग के मुताबिक Vivo X60 सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro + लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन 33W की फास्ट चार्जिंग और 2.8Gz के Exynos 1080 चिपसेट के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में 8GB रैम और 12GB रैम का विकल्प मिल सकता है। Also Read - Vivo के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन X60 Pro+ की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स
साथ ही फोन में प्रीइंस्टॉल्ड OrigionOS मिलेगा, जो एंड्रॉयड 11 पर आधारित होगा। यह स्मार्टफोन चीन में दो स्टोरेज 128GB और 256GB स्टोरेज विकल्प में लॉन्च हो सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। जबकि रियर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अतिरिक्त फोन में 13-मेगापिक्सल के दो सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल का लेंस मिल सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया जा सकता है।