Vivo X60 Series को आज चीन में लॉन्च की जाएगी। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के तीन मॉडल्स- Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ लॉन्च किए जा सकते हैं। पिछले कई दिनों से इस सीरीज के स्मार्टफोन्स सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किए गए हैं। कल ही इस स्मार्टफोन सीरीज के स्टैंडर्ड वेरिएंट को TENAA पर स्पॉट किया गया है। फोन का रिटेल बॉक्स और रेंडर काफी पहले ही सामने आ चुका है। Vivo X60 Series भी कंपनी की फिछली फ्लैगशिप सीरीज की तरह ही प्रीमियम कैमरे के साथ आएगा। Also Read - Poco M3 भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
Vivo X60 Series : Live Stream
इस स्मार्टफोन सीरीज को आज चीन में लॉन्च की जाएगी। फोन का लॉन्च इवेंट चीनी समय के अनुसार शाम के 7:30 बजे आयोजित किया जाएगा। भारत में इसे शाम के 6:00 बजे लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस फ्लैगशिप सीरीज का लाइव इवेंट Vivo China के ऑफिशियल सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से आयोजित किया जाएगा। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
संभावित (Expected) फीचर्स
Vivo X60 Series के फीचर्स की बात करें तो इसके बेस मॉडल और प्रो मॉडल को Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, Vivo X60 Pro Plus को Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X60 को ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8MP का प्रोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है। ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB के साथ आएगा। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लू ग्रेडिएंट, ब्लैक और शिमर में पेश किया जा सकता है। Also Read - Motorola Edge S स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी
Vivo X60 Pro के फीचर्स भी Vivo X60 की तरह ही दिए जाएंगे। इसके कैमरे फीचर्स में अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। ये दो कलर ऑप्शन्स- ब्लू ग्रेडिएंट और ब्लैक में आएगा। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया जा सकता है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया जा सकता है। वहीं, फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 13MP का प्रोट्रेट सेंसर और 8MP का टेलिफोटो सेंसर दिया जा सकता है। फोन को 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.55 इंट के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आ सकते हैं। X60 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
X60 Pro Plus
इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल की बात करें तो ये Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आ सकता है। इस सीरीज को 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन के स्टैंडर्ड मॉडल में 4,300mAh की बैटरी दी जा सकती है। वहीं, X60 Pr0 में 4,200mAh की बैटरी दी जा सकती है। Vivo X60 Pro+ में इन दोनों मॉडल्स के मुकाबले और बेहतर कैमरे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।