Vivo X60 series India Launch: Vivo की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X60 जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। Vivo मार्च के अंत और अप्रैल महीने पहले इन स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। Vivo X60 सीरीज के इंडिया लॉन्च को लेकर यह जानकारी 91mobiles ने अपनी एक रिपोर्ट में दी है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि कंपनी का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X60 Pro Plus भारत में Qualcomm Snapdragon 888 5G चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। Also Read - Vivo X60 Series भारत में जल्द होगी लॉन्च, BIS लिस्टिंग पर हुई स्पॉट
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वीवो ने दिसंबर 2020 में चीन में Vivo X60 और Vivo X60 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इसके बाद जनवरी 2021 में कंपनी ने इस सीरीज का प्रीमियम स्मार्टफोन Vivo X60 Pro+ लॉन्च किया था। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Vivo X60: Specifications and Features
Vivo X60 स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच की FHD+ की डिस्प्ले दी है। इसका रिफ्रेस रेट 120 Hz है जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया है। वीवो का यह स्मार्टफोन सैमसंग के Exynos 1080 SoC के साथ पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
कैमरा सेंसर्स की बात करें तो Vivo X60 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमेरी कैमरा 48 मेगापिक्सल जिसके साथ दो 13 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर दिए गए हैं। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 4300mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 33W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है।
Vivo X60 Pro: Specifications and Features
Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.56 इंच की कर्व्ड ऐज AMOLED FHD+ की डिस्प्ले दी है। इसका रिफ्रेस रेट भी 120 Hz है। इस फोन में भी सेल्फी कैमरा सेंसर के लिए पंच होल कटआउट दिया है। Vivo X60 Pro को भी सैमसंग के Exynos 1080 SoC के साथ पेश किया गया है। Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी दी है। यह फोन 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है। वीवो ने दोनों ही स्मार्टफोन को Android 11 पर आधारित कस्टम यूआई OriginOS के साथ लॉन्च किया है।
Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में वीवो ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में प्राइमरी कैमरा सेंसर 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ दो कैमरा सेंसर 13 मेगापिक्सल और 8MP का कैमरा सेंसर दिया है। इस फोन में भी सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सेंसर दिया है। Vivo X60 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में Zeiss Optics के कैमरा सेंसर यूज किए गए है जो सेकेंड जेनेरेशन माइक्रो हेड गिंबल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ पेश किए हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 60 FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड करते हैं।
Vivo X60 Pro Plus: Specifications and Features
Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.56-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपिंग रेट 240Hz है। इसके साथ ही यह डिस्प्ले HDR10 और HDR10+, सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। वीवो के स्मार्टफोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड OriginOS 1.0 पर रन करता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह पहले से इंप्रूव कैमरा सेंसर के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48-MP Sony IMX598 है। इसके साथ कंपनी ने इस फोन में 50MP Samsung GN1 सेंसर, 32MP डेप्थ सेंसर और 8MP पेरिस्कोप कैमरा दिया है जो 60x सुपर जूम सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन में 32MP का पंच होल कैमरा सेटअप दिया है। इस स्मार्टफोन में कैमरा सेंसर तक अच्छे से लाइट पहुंचे इसके लिए कैमरा लेंस Zeiss T* कोटिंग के साथ दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने Vivo X50 Pro स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें बेहतर गिम्बल सपोर्ट पेश किया है।
Vivo X60 series price
Vivo ने Vivo X60 स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं। Vivo X60 स्मार्टफोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 3498 युआन (करीब 39,333 रुपये) की कीमत में पेश किया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 3798 युआन (करीब 42,700 रुपये) और टॉप एंड वेरिएंट को 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 3998 युआन (करीब 44,900 रुपये) की कीमत में पेश किया है।
Vivo X60 Pro को सिंगल वेरिएंट12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 4498 युआन (करीब 51,000 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। Vivo X60 Pro Plus स्मार्टफोन का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 4,998 RMB (करीब 56,400 रुपये) और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 5,998 RMB (करीब 67,700 रुपये) में पेश किया गया है।