Vivo X60 सीरीज 25 मार्च को भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इस बात की जानकारी पिछले हफ्ते दी थी। रिपोर्ट्स की मानें को Vivo X60 सीरीज के ग्लोबल वेरिएंट्स Snapdragon चिपसेट के साथ लॉन्च होंगे। एक टिप्स्टर ने इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कुछ और जानकारियां भी साझा की है। टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने स्मार्टफोन के RAM और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ कलर ऑप्शन की जानकारी दी है। Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ की कीमतों से पर्दा अगले हफ्ते उठ जाएगा। इसके साथ ही कंपनी Vivo X50 Pro+ स्मार्टफोन भी लॉन्च कर सकती है। Also Read - Vivo X70 Pro+ के फीचर्स हुए लीक, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे खास स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X60 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स
इस सीरीज का स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Vivo X60 स्मार्टफोन 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB वेरिएंट में आ सकता है। वहीं दूसरी ओर Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ स्मार्टफोन सिर्फ एक वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में लॉन्च होगा। तीनों ही डिवाइस ब्लू कलर में लॉन्च होंगे, जबकि X60 और X60 Pro मॉडल में ब्लैक कलर का विकल्प भी मिलेगा। Also Read - Vivo X60 Pro Review in hindi: शानदार कैमरे वाला 'खूबसूरत' फ्लैगशिप स्मार्टफोन
vivo really seems to be going all in for #vivoX60Series India launch. Also Read - 48MP + 13MP + 13MP कैमरा, 12GB RAM और Android 11 वाले Vivo X60 5G की Sale, Amazon-Flipkart पर मिल रहा इतना Discount
You can expect at least:
-vivo X60 (Blue, Black, 8+128GB/12+256GB)
-vivo X60 Pro (Blue, Black, 12+256GB)
-vivo X60 Pro+ (Blue, 12+256GB)Probably the first time launching all 3 from their flagship series.
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) March 13, 2021
चूंकि Vivo X60 सीरीज पहले ही चीन में लॉन्च हो गई है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मौजूद है। फोन के बेस वेरिएंट में 6.5-inch का FHD+ AMOLED डिस्प्ले और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro + स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 4200mAh की बैटरी, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।
हालांकि, Vivo X60 और Vivo X60 Pro के फीचर्स को कंपनी मॉडिफाई कर सकती है। भारत में कंपनी दोनों स्मार्टफोन को किसी और चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं सीरीज के टॉप मॉडल यानी Vivo X60 Pro Plus में कंपनी Snapdragon 888 प्रोसेसर और 55W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।
कीमत
चूंकि यह सभी डिवाइसेस चीन में लॉन्च हो गए हैं, इसलिए इनकी चीनी कीमत सामने आ गई है। Vivo X60 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3,498 (लगभग 39,400 रुपये) है। जबकि 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,798 (लगभग 42,700 रुपये) और हायर वेरिएंट यानी 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 3,998 (लगभग 45,000 रुपये) है।
Vivo X60 Pro (12GB RAM + 256GB) RMB 4,498 (लगभग 50,500 रुपये) पर लॉन्च हुआ है। जबकि प्रो प्लस वेरिएंट के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 4,998 (लगभग 56,400 रुपये) और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 5,998 (लगभग 67,700 रुपये) है।
You Might be Interested
69990