Vivo X60 Series को 29 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ को लॉन्च किया जाएगा। Vivo का ये प्रीमियम प्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज इस साल लॉन्च हुए Vivo X50 सीरीज का अपग्रेडेड मॉडल होगा। फोन में दमदार कैमरा और प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सीरीज की खास बात ये है कि ये पहला स्मार्टफोन सीरीज होगा जो Samsung Exynos 1080 SoC और Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। Also Read - Poco M3 भारत में 2 फरवरी को होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी
इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स के बारे में कई लीक्स पहले से ही सामने आ चुके हैं। हालांकि, कंपनी ने इस स्मार्टफोन के किसी भी फीचर को फिलहाल रिवील नहीं किया है। अपनी पिछली सीरीज की तरह ही इसमें भी सेंट्रली अलाइंड पंच-होल कैमरा डिजाइन देखने को मिल सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर देखने को मिलेगा। वहीं, दोनों Pro मॉडल्स में एक अतिरिक्त पेरीस्कोप लेंस मिलेगा। फोन 60x तक ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट कर सकता है। आइए, जानते हैं फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में। Also Read - Samsung Galaxy A02 बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Vivo X60, X60 Pro और X60 Pro+ के संभावित फीचर्स
ये तीनों ही मॉडल्स Samsung के 120Hz रिफ्रेश रेट वाले AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएंगे। कंपनी ने इसमें Samsung Galaxy S20 FE में इस्तेमाल होने वाले डिस्प्ले पैनल का ही इस्तेमाल किया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट जबकि दोनों Pro मॉडल्स में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। पिछले दिनों सामने आई लीक्स पर नजर डालें तो ये अब तक का सबसे स्लिमेस्ट 5G स्मार्टफोन सीरीज होगा। फोन Android 11 पर आधारित न्यूली लॉन्च्ड OriginOS पर रन करेगा। इसमें चार्जिंग के लिए 33W का सपोर्ट दिया जा सकता है। Also Read - ZTE Blade X1 Launched : 48MP कैमरे वाला एक और सस्ता 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स
फोन के स्टैंडर्ड मॉडल के कैमरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का प्रोट्रेट सेंसर और 13MP का ही अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया जाएगा। फोन सेकेंड जेनरेशन के ZEISS ऑप्टिक्स के साथ आएगा। फोन के प्राइमरी सेंसर का अपर्चर F/1.6 दिया जा सकता है। वहीं, Vivo X60 Pro में एक अतिरिक्त 8MP का पेरीस्कोपिक लेंस देखने को मिलेगा जो कि 60X तक ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन की पिछली सीरीज की तरह ही इसमें भी गिंबल स्टेब्लाइजेशन फीचर देखने को मिलेगा।
Vivo X60 Pro+ का कैमरा कॉन्फिग्यूरेशन अभी भी रहस्यमयी बना हुआ है। इस स्मार्टफोन के बारे में फिलहाल कोई लीक सामने नहीं आया है। Vivo X60 और X60 Pro को Samsung के Exynos 1080 SoC 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, X60 Pro+ दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो Qualcomm Snapdragon 888 SoC 5G प्रोसेसर के साथ आएगा। तीनों ही स्मार्टफोन्स इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएंगे। इन्हें तीन कलर ऑप्शन्स- ग्रे, व्हाइट और ग्रेडिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
You Might be Interested
34990