Vivo ने अपनी X60 Series को पिछले दिनों ही भारत में लॉन्च किया है। कंपनी की यह फ्लैगशिप सीरीज साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुई थी। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन- Vivo X60 और Vivo X60 Pro में Samsung Exynos 1080 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इस सीरीज का सबसे हाई एंड मॉडल Vivo X60 Pro Qualcomm Snapdragon 888 SoC के साथ आता है। अब इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन Vivo X60t भी लॉन्च होने वाला है। इसे हाल ही में चीनी टेलिकॉम लिस्टिंग में देखा गया है। Also Read - Vivo X70 Pro+ के फीचर्स हुए लीक, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे खास स्पेसिफिकेशन्स
चीनी टेलिकॉम लिस्टिंग में फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह फोन अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Vivo X60 Pro Review in hindi: शानदार कैमरे वाला 'खूबसूरत' फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Vivo X60t के स्पेसिफिकेशन्स
चीनी टेलिकॉम साइट पर Vivo X60t को मॉडल नंबर V2085A के नाम से लिस्ट किया गया है। सामने आए स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा, जिसके टॉप में सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके बैक में रेक्टेंगल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है। इस सीरीज के अन्य स्मार्टफोन की तरह ही इसमें भी ZEISS कैमरा लेंस दिया जाएगा। Also Read - 48MP + 13MP + 13MP कैमरा, 12GB RAM और Android 11 वाले Vivo X60 5G की Sale, Amazon-Flipkart पर मिल रहा इतना Discount
Vivo X60t के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में 6.56 इंच की स्क्रीन और 8GB RAM + 128GB की स्टोरेज सपोर्ट मिलेगी। यह फोन MediaTek Dimensity 1100 चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन में 4,200mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है। वहीं, बैक में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 13MP का ही टेलिफोटो कैमरा दिया जा सकता है। चीनी टेलिकॉम साइट पर इसकी कीमत CNY 3698 (लगभग 41,000 रुपये) लिस्ट की गई है।
You Might be Interested
69990