Vivo X80 Series की भारत में लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी गई है । कंपनी की यह सीरीज 18 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगी। इसके तहत 2 स्मार्टफोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro आएंगे। इसे चीन में अप्रैल में ही लॉन्च किया जा चुका है। अब यह देश में एंट्री के लिए तैयार है। लॉन्चिंग से पहले ही कई लीक्स में इस सीरीज के स्मार्टफोन में मिलने वाले खास स्पेसिफिकेशन और कीमत का पता चल गया है। लॉन्चिंग डेट और फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Phones launched this week: Infinix Note 12 से Vivo X80 सीरीज तक, इस हफ्ते भारत में लॉन्च हुए 8 बेहतरीन स्मार्टफोन
Vivo X80 Series India Launch Date
Vivo X80 Series को 18 मई दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे Vivo X70 Series के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है, जिसे देश में अक्टूबर, 2021 में लॉन्च किया गया था। बता दें कि चीन में Vivo X80 और Vivo X80 Pro दोनों को लॉन्च किया जा चुका है। Also Read - Vivo X80, X80 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
वहीं, कुछ दिनों पहले Vivo X80 Pro ग्लोबली भी लॉन्च हो चुका है। Vivo India की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका पेज लाइव कर दिया गया है। पेज के जरिए, लॉन्चिंग डेट के अलावा खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ है। Also Read - Vivo X80, X80 Pro 5G आज भारत में होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास?
फोन में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
Vivo X80 और Vivo X80 Pro दोनों स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वीवो X80 में FHD+ रेजलूशन के साथ AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। वीवो X80 Pro में QHD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। Vivo X80 में MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर और X80 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 मिलेगा। दोनों ही फोन 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे।
वीवो X80 के बैक में तीन कैमरे मिलेंगे, जिसमें मेन कैमरा 50MP का होगा। इसके अलावा 12MP का अल्ट्रा वाइड और 12MP का प्रोट्रेट सेंसर दिया जाएगा। X80 Pro के बैक में 50MP का मेन, 48MP का अल्ट्रा वाइड, 12MP का प्रोट्रेट और 8MP का पेरीस्कोप लेंस मिलेगा। दोनों ही फोन 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च होंगे।
Vivo X80 में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। प्रो मॉडल 4,700mAh की बैटरी के साथ आएगा। इस सीरीज के दोनों फोन 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। इनमें USB Type C चार्जिंग जैक दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत?
हालिया रिपोर्ट की मानें तो Vivo X80 को दो वेरिएंट्स 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में लाया जाएगा। यह कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन कलर ऑप्शन में आ सकता है। वहीं, Vivo X80 Pro केवल एक ही वेरिएंट में आएगा, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलेगा।
यह फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X80 की भारत में शुरुआती कीमत 56,990 रुपये हो सकती है। Vivo X80 Pro की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। सटीक कीमत तो लॉन्चिंग के समय 18 मई को ही पता चलेगी।