Vivo X90 Series को हाल में चीन में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X90, X90 Pro और X90 Pro+ आए हैं। अब Vivo X90 को जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। कुछ समय पहले डिवाइस को Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। अब डिवाइस Bureau of Indian Standards (BIS) पर भी देखा गया है। इस कारण उम्मीद लगाई जा रही है कि स्मार्टफोन जल्द भारत में एंट्री ले सकता है। डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। Also Read - Vivo Y100 दमदार प्रोसेसर के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानिए संभावित कीमत
Vivo X90 India Launch
Vivo की लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज Vivo X90 की भारत में लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की गई है। हालांकि, Vivo X90 5G फोन BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में लिस्टिंग का खुलासा हुआ है। डिवाइस को V2218 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। Also Read - Vivo Y53t 5G फोन 5000mAh बैटरी और 6GB RAM के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
इसके अलावा BIS लिस्टिंग में फोन की अन्य जानकारियां लीक नहीं हुई हैं। हालांकि, इससे यह पता चल गया है कि जल्द ही कंपनी अपने इस फ्लैगशिप फोन को भारतीय बाजार में उतार सकती है। Also Read - Vivo Y35m 5G फोन Android 13 और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, बजट में कीमत
फोन के स्पेसिफिकेशन
वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय वेरिएंट में भी चीन में लॉन्च हुए हैंडसेट के समान फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि चीन में लॉन्च हुए Vivo X90 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4810mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 12MP का पोट्रेट लेंस शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर सकती है।