चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में मिड रेंज में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। ये दोनों स्मार्टफोन Vivo Y12 और Vivo V15. हो सकते हैं, जो कि भारत में 15,000 रुपये की कीमत में लॉन्च किए जा सकते है। टेक वेबसाइट 91Mobiles ने इन स्मार्टफोन के परमोशन पोस्टर के साथ स्पेसिफिकेशन सीट जिसमें स्मार्टफोन की मुख्य जानकारी हैं उन्हें अपनी साइट पर प्रकाशित किया है। ये जानकारी कंपनी के रिटेल चेन के सूत्रों के हवाले से जुटाई गई है। अपकमिंग दोनों स्मार्टफोन Vivo Y12 और Vivo Y15 में 6.35 इंच HD+ डिस्प्ले दी जाएगी जिसमें वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दी जाएगी। अटकलें लगाई जा रहा है कि Vivo Y12 की कीमत 12,000 रुपये से कम और Vivi Y15 स्मार्टफोन 15,000 रुपये सस्ता होगा। Also Read - Vivo S9e की कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक, अगले महीने चीन में हो सकता है लॉन्च
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों स्मार्टफोन में MediaTek का 12nm प्रोसेस वाला Helio P22 ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया जा सकता है, जिनकी स्पीड 2.0GHz पर फिक्स की गई होगी। Vivo Y12 स्मार्टफोन दो वेरिएंट 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं Vivo Y15 सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जो कि 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज के साथ आएगा। Also Read - Vivo करेगा बड़ा धमाका, अगले दो महीने में लॉन्च होंगे इतने स्मार्टफोन
दोनों स्मार्टफोन में कंपनी दमदार 5,000mAh की बैटरी दे सकती है। लेकिन ये स्मार्टफोन फास्ट चार्ज को सपोर्ट नहीं करेंगे। दोनों स्मार्टफोन की मुख्य विशेषता इनके बैक में दिया गया ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें प्राइमेरी कैमरा 13 मेगाक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्टा वाइड एंगल लेंस और तीसरा सैमरा 2-मेगापिक्सल का स्पाइपर होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo Y12 स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्स का कैमरा और Vivo Y15 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Also Read - Vivo Y12s price in india: वीवो लाया 5000mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, Redmi-Realme के इन फोन्स से टक्कर
सॉफ्टवेयर की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड कंपनी FunTouch OS 9 पर रन करेंगे। Y सीरीज के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन में के बैक में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। लीक हुई फोटो के मुताबिक ये स्मार्टफोन ग्रेडिएंट ब्लैक फिनिश के साथ आएंगे। दोनों स्मार्टफोन भारत में इस महीने के अंत में लॉन्च किए जा सकते हैं।