Vivo Y15 और Vivo Y12 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। Vivo Y12 को ग्राहक अब 9,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इस कीमत में ग्राहकों को 3GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। बता दें कि Vivo Y12 को भारत में 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया था। बात करें Vivo Y15 की तो यह स्मार्टफोन 11,990 की कीमत में उपलब्ध हो गया है। इस जानकारी को Mahesh Telecom ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर किया है। Also Read - Vivo S9 5G, Vivo S9e 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Vivo Y15 specifications and features
कंपनी ने फोन में 6.35-inch HD+ display दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1544 पिक्सल्स का है। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है जिसके ऊपर सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P22 octa-core SoC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का, दूसरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है। Vivo Y15 एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर ऑपरेट होता है जिसके ऊपर FunTouch OS 9 skin दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में dual SIM card slots, 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स हैं। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
Vivo Y12 Specifications and features
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके सेटअप में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा और 2मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। यह काफी कैमरा मोड्स को सपोर्ट करता है। इन मोड्स में Professional, Time-Lapse, Slow, Live Photos, HDR, Portrait Mode और Panorama जैसे नए फीचर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का कैमरा है। स्मार्टफोन का कैमरा Portrait Bokeh, AI Face Beauty के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है। हालांकि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है। ऐसे में आपको 5,000mAh बैटरी चार्ज करने में थोड़ा समय लग सकता है।
इसके अलावा दूसरी स्पेसिफिकेशंस की बात की जाएं तो फोन में 6.35-inch HD+ (1544×720 pixels) LCD डिस्प्ले है। फोन में MediaTek Helio P22 chipset दिया गया है। फोन में 32जीबी की स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE support, Wi-Fi (2.4GHz+5GHz), Bluetooth 5.0, GPS, USB 2.0, OTG और FM Radio का ऑप्शन है।