चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी Vivo Y12s को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है, जो पिछले साल नवंबर महीने में कुछ साउथ ईस्ट एशियाई बाजारों में लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन को Bureau of Indian Standards (BIS) के डेटा बेस में पिछले साल दिसंबर में स्पॉट किया गया था, जिससे संकेत मिलते हैं कि यह स्मार्टफोन जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। नई जानकारी भी इसी संबंध में आई है। Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
क्या हो सकती है कीमत
Vivo Y12s स्मार्टफोन Glacier Blue और Phantom Black जैसे कलर में लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसकी कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन एक महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। यह स्मार्टफोन हांगकांग और वियतनाम जैसे बाजार में लॉन्च हो चुका है। Vivo Y12s की दूसरे बाजार में कीमतों की बात करें तो यह फोन HK$ 1,098 लगभग 10500 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। Also Read - Vivo V21 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला BIS सर्टिफिकेशन
Vivo Y12s Specifications
वीवो ने इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी है। वॉटरड्रॉप नॉच वाली इस स्क्रीन में 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो मिलता है, जिसकी स्क्रीन रेजलूशन 720×1600 पिक्सल्स का है। Vivo Y12s में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। कंपनी ने फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया है। Also Read - 4GB तक RAM, 4000mAh तक बैटरी के साथ आते हैं ये 5 सस्ते फोन, कीमत 7000 रुपये से कम
Vivo Y12s स्मार्टफोन Mediatek Helio P35 चिपसेट दिया गया है, जो 3GB RAM के सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित FunTouch OS 11 पर रन करता है। कंपनी ने इसमें 5,000mAh की बैटरी के साथ 10W का चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम सपोर्ट, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, microUSB, और 3.5mm ऑडियो जैक का फीचर दिया है।