vivo Y12s price in india: Vivo Y12s स्मार्टफोन मंगलवार को इंडियन मार्केट में लॉन्च हो गया। यह पिछले साल जून में भारत में लॉन्च हुए Vivo Y12 का अपग्रेडेड वर्जन है। वीवो का यह नया फोन वॉटरड्रॉप-स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आया है। इसे दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है। Vivo Y12s में 5000mAh बैटरी और डुअल-रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। वीवो का यह बजट स्मार्टफोन Redmi 9 Prime, Realme Narzo 10 और SamsungGalaxy M11 जैसे फोन्स को टक्कर देगा। Also Read - Mi Fan Festival: 1 रुपये में जीतें Redmi Note 9 और Mi TV Stick, जानें ऑफर
Vivo Y12s की कीमत और उपलब्धता (Vivo Y12s price and availability in India)
Vivo Y12s को 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। इसकी कीमत 9,990 रुपये है। फोन फैंटम ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में आया है। इसे Vivo India online store, Amazon, Flipkart, Paytm, Tata Cliq और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। Also Read - iPhone 12 5G बना दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन, Apple का टॉप-10 में दबदबा
Vivo Y12s की खूबियां (Vivo Y12s specifications)
Vivo Y12s स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम है। वीवो के इस लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन में रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का एक और सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo Y12s में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन की साइड में दिया गया है। कनेक्टविटी के लिए Vivo Y12s में 4GLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, FM रेडियो और माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। Also Read - 4GB RAM, 5000mAh बैटरी और 13MP + 2MP कैमरे वाला Xiaomi Redmi 9 पर Exchange Offer, Amazon.in से सिर्फ 414 रुपये की EMI पर खरीदें फोन
You Might be Interested
11999
10999