चाइनीज कंपनी वीवो ने भारत में अपनी Y-series को अपडेट करते हुए न्यू Y15 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसमें ट्रिपल रियर कैैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Vivo Y15 को आप Aqua Blue और Burgundy Red कलर में खरीद सकते हैं। Also Read - Flipkart sale: 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 8GB RAM वाले Realme 7 पर Flipkart Smartphone Carnival में तगड़ा Discount
Vivo Y15 price in India, availability and offers
Vivo Y15 को भारत में 13,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। आप इस स्मार्टफोन को Flipkart, Amazon India, Paytm Mall और Tata Cliq online के साथ ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीद सकते हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने ई-स्टोर पर भी बेचेगी। आप इस स्मार्टफोन को 9 महीने की नो कॉस्ट EMI के साथ खरीद सकते हैं। पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का ऑफ मिल रहा है। रिलायंस जियो यूजर्स को3TB तक डाटा और 4,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है। Also Read - Lenovo Yoga 6 2-in-1 लैपटॉप भारत में लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 18 घंटे
Also Read - Vivo S9 5G, Vivo S9e 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Vivo Y15 specifications and features
कंपनी ने फोन में 6.35-inch HD+ display दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1544 पिक्सल्स का है। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आती है जिसके ऊपर सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में MediaTek Helio P22 octa-core SoC के साथ 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला सेंसर 13मेगापिक्सल का, दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का और तीसरा सेंसर 2मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है। Vivo Y15 एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर ऑपरेट होता है जिसके ऊपर FunTouch OS 9 skin दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में dual SIM card slots, 4G VoLTE, Bluetooth, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स हैं।