Vivo Y15c भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जिसे Vivo Y15s के बाद लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें HD+ डिस्प्ले, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 13MP कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Also Read - Infinix Hot 12 Play फोन 6,000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
कीमत की बात करें, तो Vivo Y15c की कीमत और उपलब्धता का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। हालांकि, इसमें खरीद के लिए दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो हैं- Mystic Blue और Wave Green। Also Read - Vivo S15 और Vivo S15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB तक RAM समेत मिल रहे ये फीचर्स
Vivo Y15c specifications
-Android 12
-6.51-इंच HD+ LCD डिस्प्ले
-MediaTek Helio P35 प्रोसेसर
-13MP का प्राइमरी कैमरा
-5,000mAh
-10W फास्ट चार्जिंग स्पीड Also Read - Vivo T2 5G स्मार्टफोन 23 मई को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार स्पेसिफिकेशन
फोन Android 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। इसमें 6.51-इंच HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, Vivo Y15c फोन MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 3GB RAM दिया गया है। हालांकि, स्टोरेज के मामले में आपको 32GB व 64GB ऑप्शन मिलते हैं। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कई फीचर्स मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ वर्टिकली स्ट्राइप्स दी गई है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जिसके साथ 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो कि पावर बटन में मौजूद है।
Vivo Y15s Specifications
Vivo Y15s फोन को फरवरी में लॉन्च किया गया था। यह फोन Android 11 (Go edition) बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है। इसके अलावा, इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज शामिल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP और 2MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें भी 8MP का कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है।