Vivo Y20 (2021) स्मार्टफोन लॉन्च हो गया। यह शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाला बजट स्मार्टफोन है। Vivo Y20 (2021) इस साल अगस्त में लॉन्च हुए Vivo Y20 का अपडेटेड वर्जन है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसी खूबियां हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन और एक वेरियंट में बाजार में उतारा गया है। आइए वीवो के इस नए फोन के बारे में डीटेल में बताते हैं। Also Read - Oppo A54 की कीमत हुई लीक, 5000mAh बैटरी के साथ 19 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च
कीमत (Vivo Y20 2021 price)
Vivo Y20 (2021) को अभी मलयेशिया में लॉन्च किया गया है। वहां इसकी कीमत 599 MYR (मलयेशिया की करेंसी), यानी करीब 10,900 रुपये है। यह फोन डॉन वाइट और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में आया है। वीवो ने अन्य देशों में Vivo Y20 (2021) की लॉन्चिंग को लेकर अभी कुछ नहीं कहा है। Also Read - Vivo V21 और V21E की लॉन्च डेट आई सामने, मिलेगा वर्चुअल RAM और 44MP का सेल्फी कैमरा
वीवो Y20 2021 की खूबियां (Vivo Y20 2021 specifications)
Vivo Y20 (2021) स्मार्टफोन ऐंड्राइड 11 आधारित FuntouchOS 11 पर काम करता है। फोन में 6.51 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P35 प्रोसेसर, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज हैं। स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। Also Read - Samsung Galaxy A32 5G सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट, Galaxy Jump के नाम से हो सकता है लॉन्च
कैमरे की बात करें, तो वीवो के इस बजट स्मार्टफोन में रियर में तीन कैमर मिलते हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग जैसी जरूरतों के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Vivo Y20 (2021) में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में आपको ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS, Glonass, 4G और चार्जिंग के लिए माइक्रो-USB पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन की साइड में दिया गया है।