वीवो ने चोरी-चुपके एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च हुआ है। Vivo Y30 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के मामले में हाल में लॉन्च हुए Vivo Y50 से नीचे है। ये स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले, बड़ी इंटरनल स्टोरेज, बड़ी बैटरी और 13 मेगपिक्सल वाला क्वाड रियर कैमरा मिलता है। Also Read - लॉकडाउन के दौरान भी स्मार्टफोन के ऑर्डर ले रही हैं शाओमी, वीवो और सैमसंग, ऐसे करेगी डिलीवरी
Vivo Y30 के स्पेसिफिकेशन्स Also Read - Vivo S1 Vs Redmi note 7 pro : वीवो और शाओमी कौन है आपके लिए बेहतर
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.47 इंच का आईपीएस एलसीडी अल्ट्रा ओ डिस्प्ले मिलता है, जो होल पंच के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में होल पंच मिलता है। स्मार्टफोन का निचला हिस्सा चौड़े बेजल के साथ आता है, जबकि अन्य तीन तरह पतली बेजल मिलती है। फोन में पॉलीकार्बनेट से बनी ग्लॉसी बैक पैनल दिया गया है। Also Read - जानें क्यों शानदार डिजाइन वाला वीवो का ये स्मार्टफोन हो सकता है फायदे का सौदा
Vivo Y30 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जो एक आयताकार शेप के डिजाइन में फिट किया गया है। इस स्मार्टफोन का मुख्य लेंस 13 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्टा वॉइड शूटर दिया गया है। इसके अतिरिक्त दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं।
डिवाइस में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 4 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन में 128 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। डिवाइस 5000 एमएएच की दमदार बैटरी पर काम करता है, जो 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आता है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
जानिए क्या है कीमत
वीवो ने इस स्मार्टफोन को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। Vivo Y30 स्मार्टफोन RM899 (लगभग 208 डॉलर) की कीमत में मलेशिया में लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन मूनस्टोन व्हाइट और डैज्जल ब्लू दो रंग में लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन के अन्य बाजार में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है