Vivo Y31 भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट किफायती स्मार्टफोन है, जो आकर्षक स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने Vivo Y31 स्मार्टफोन में एआई (AI) फीचर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। हालांकि डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरीज का प्रोसेसर मिलता है। कंपनी ने इस डिवाइस को दो रंग में लॉन्च किया है। Also Read - 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4 कैमरे वाला धांसू स्मार्टफोन Vivo V20 SE हुआ सस्ता
Vivo Y31 Price
वीवो ने Y31 स्मार्टफोन को 16,490 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत डिवाइस के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन सिर्फ एक वेरिएंट में ही लॉन्च हुआ है। डिवाइस एक्सपेंडेबल स्टोरेज विकल्प के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को दो रंग- Racing black और Ocean Blue में Vivo India E-store, Amazon, Flipkart, Paytm समेत अन्य रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को HDFC Bank ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें यूजर्स 1000 रुपये बचा सकते हैं। Also Read - Flipkart पर Vivo carnival Sale शुरू, धमाकेदार डिस्काउंट के साथ मिल रहा 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस
Specifications
यह स्मार्टफोन 6.58-inch की FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित Funtuch OS 11 के साथ आता है। स्मार्टफोन एआई ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मुख्य लेंस 48-megapixel का है। इसके अतिरिक्त डिवाइस में 2-megapixel का Bokeh कैमरा और एक सुपर मोड दिया गया है। यह स्मार्टफोन EIS टेक्नोलॉजी के साथ आता है। Also Read - Vivo S9 स्मार्टफोन 3 मार्च को होगा लॉन्च, मिलेंगे दो सेल्फी कैमरे
फ्रंट में कंपनी ने 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। Vivo Y31 में 6GB RAM और 128GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन Bluetooth 5.0, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo और टाइप -पी पोर्ट के साथ आता है। फोन में 4G कनेक्टिविटी मिलती है। यह डिवाइस प्लास्टिक पैनल के साथ आता है और इसका वजन 188 ग्राम है। वीवो के ज्यादातर स्मार्टफोन की तरह ही कंपनी ने इसमें भी कैमरा स्पेक्स पर ही फोकस किया है।