Vivo Y31: वीवो Y-सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Vivo Y31 लाने की तैयारी में है। इस फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है, जिनमें NBTC, EEC, IMDA और BIS शामिल हैं। इन सभी सर्टिफिकेशन्स से संकेत मिलते हैं कि वीवो का यह स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होगा। अब Vivo Y31 को Google Play Console पर देखा गया है, जहां से इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। Also Read - Vivo Y31 हुआ लॉन्च, मिलता है 48MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी
इस स्मार्टफोन को गूगल प्ले कंसोल पर MySmartPrice ने स्पॉट किया है। लिस्टिंग में फोन का रेंडर (तस्वीर) भी शामिल है। रेंडर से साफ हुआ है कि वीवो के इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच और स्लिम बेजल्स मिलेंगे। वॉल्यूम-की और पावर बटन फोन के राइट साइड में दिए गए हैं। लेफ्ट साइड में एक और बटन है, जो डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन हो सकता है। Also Read - Vivo Y20G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 4 कैमरे और 5000mAh की बैटरी
Vivo Y31 में मिल सकते हैं ये स्पेसिफिकेशन्स
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y31 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन SM6115 प्रोसेसर होगा, जो स्नैपड्रैगन 662 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम और फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा। वीवो Y31 ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। Also Read - Vivo X60 Pro Plus 5G की प्री-बुकिंग हुई शुरू, दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ होगा लॉन्च
वीवो के आने वाले इस स्मार्टफोन के बारे में अभी इतनी जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वीवो Y31 के बारे में और डीटेल सामने आएंगे। लॉन्चिंग की बात करें, तो वीवो ने इस फोन के बारे में ऑफिशियली अभी कुछ नहीं कहा है। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Vivo Y31 को साल 2021 की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo V20 (2021) की भी तैयारी
दूसरी ओर, Vivo V20 (2021) को हाल में गीकबेंच पर मॉडल नंबर V2040 के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से साफ हुआ है कि यह फोन 8 जीबी रैम, ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम और स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ आएगा। सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 553 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 1765 स्कोर मिले हैं। वीवो का यह स्मार्टफोन हाल में लॉन्च हुए Vivo V20 अपग्रेडेड मॉडल हो सकता है।