Vivo Y52s को पिछले सप्ताह चीनी टेलिकॉम लिस्टिंग में स्पॉट किया गया था। आज इस स्मार्टफोन को चुपके से चीन में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 720 चिपसेट प्रोसेसर, 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ आता है। साथ ही, फोन में 48MP का ड्यूल कैमरा सेट-अप दिया गया है। ये इस साल अक्टूबर में लॉन्च हुए Vivo Y73s का कम्पैनियन मॉडल है। आइए, जानते हैं फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y52s में 6.58 इंच का LCD IPS डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन के फ्रंट में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, बैक पैनल का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए Vivo V20 सीरीज की तरह ही दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz दिया गया है और रिजोल्यूशन 1080 x 2408 यानि फुल एचडी प्लस है। इसके डिस्प्ले का सैम्प्लिंग रेट 180Hz दिया गया है। Also Read - Vivo के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन X60 Pro+ की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर पर काम करता है। ये 6GB / 8GB LPDDR4X RAM को सपोर्ट करता है। फोन की ऑनबोर्ड स्टोरेज 128GB दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड की जा सकती है। फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन Android 10 पर आधारित Funtouch OS10.5 पर रन करता है। Also Read - Thomson लाया दो नए स्मार्ट TV, जानें इनकी कीमत और खूबियां
फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसके बैक में डूयल रियर कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है। इसके अलावा इसमें 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
कीमत और उपलब्धता
फोन 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसके बेस 6GB RAM वाले मॉडल की कीमत CNY 1598 (लगभग 18,000 रुपये) है। वहीं, फोन के हाई एंड मॉडल की कीमत CNY 1798 (लगभग 20,000 रुपये) है। फोन को चीन में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन कोरल सी, मोनेट और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है। इस स्मार्टफोन को भारत या अन्य किसी देश में कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।