चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने बजट फोन श्रेणी में नया स्मार्टफोन शामिल करते हुए 4G सपोर्ट के साथ वीवो Y53 को लॉन्च किया है। यह कंपनी की ओर से लॉन्च किए गए Y सीरीज का एक नया स्मार्टफोन है। वीवो Y53 स्मार्टफोन क्राउन गोल्ड और स्पेस ग्रे में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9,990 रुपए है। वीवो का यह फोन भारत में जल्द बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Also Read - जांच एजेंसी के निशाने पर Vivo और ZTE समेत कई चीनी कंपनियां, बड़े फर्जीवाड़े की आशंका
Also Read - Vivo S15 और Vivo S15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB तक RAM समेत मिल रहे ये फीचर्सइस स्मार्टफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करे तो वीवो Y53 में 5-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 960×540 पिक्सल है। वीवो Y53 में 1.4GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक अतिरिक्त डाटा भी स्टोर किया जा सकता है। वीवो Y53 एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो आधारित फनटच ओएस 3.0 पर आधारित है। Also Read - Vivo T2 5G स्मार्टफोन 23 मई को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार स्पेसिफिकेशन
कैमरे की बात करें तो, वीवो Y53 में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो अल्ट्रा एचडी मोड के साथ आता है। सेल्फी लेने के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वीवो Y53 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। पावर बैकअप की बात करें तो इस फोन में 2500एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसे भी देखें: नोकिया 7 और नोकिया 8 स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर, क्वाड HD डिस्प्ले और मेटालिक बॉडी से होंगे लैस?
वहीं अन्य फीचर्स के तौर पर पैनोरामा, एचडीआर और पीपीटी मोड भी मौजूद हैं। वहीं कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर 4G VoLTE सपोर्ट के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी 2.0, जीपीएस जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। यह स्मार्टफोन विभिन्न प्री-लोडेड ऐप्स जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, मैप्स, यूट्यूब, प्ले स्टोर, जीमेल, क्रोम, प्ले म्यूजिक, प्ले मूवीज, फोटो, गूगल, ड्राइव, वॉयस सर्च, गूगल डयुओ, वीवोक्लाउड, और डब्लूपीएस के साथ आता है।
इसे भी देखें: सामने आई Nubia Z17 Mini स्मार्टफोन की इमेज, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
बता दें कि कुछ समय पहले वीवो Y25 को मलेशिया में लॉन्च किया गया है। वीवो Y25 स्मार्टफोन सफेद और ग्रे रंग में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7,473 रुपए है। वीवो Y25 स्मार्टफोन की बिक्री मलेशिया में शुरू हो गई है।इसमें 4.5-इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480 पिक्सल है।
इसे भी देखें: ओप्पो सेल्फी केंद्रित एफ3 प्लस को भारत समेत 5 बाजारों में उतारेगी