भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जब मिड-रेंज स्मार्टफोन की बात आती है तो वीवो के स्मार्टफोन को खरीदना अच्छा अॉप्शन माना जाता है। इनकी खासियत बेहरीन फीचर्स के साथ अफॉर्डेबल कीमत होती है। अगर आप वीवो के Y-सीरीज के का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
Also Read - Samsung Galaxy M01 और Galaxy M01s हो गए सस्ते, जानें इन बजट स्मार्टफोन्स की नई कीमतकंपनी ने अपने दो मिड-रेंज Y-सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट की है। यह खबर मुंबई-बेस्ड रिटेलर Mahesh Telecom ने ट्विटर के जरिए दी है। यह कटैती वीवो Y71i और Y81 में की गई है। दोनों ही स्मार्टफोन में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद वीवो Y71i का 3 जीबी वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। वहीं दूसरी ओर वीवो Y81 के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत अब 10,990 और 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 12,490 रुपये है। Also Read - कम कीमत पर लॉन्च हुआ Lava Be U फोन, Poco C3 और Realme C11 से होगा मुकाबला
दोनों ही स्मार्टफोन मिड-रेंज सेगमेंट में आते हैं। वीवो Y71 में 6.0-इंच फुलव्यू एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल और पिक्सल डेंसिटी 269 ppi है। इसके अलावा फोन में क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 8-मेगापिक्सल रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश है। इसके अलावा फ्रंट पर 5-मेगापिक्सल शूटर AI ब्यूटी और f/2.2 अपर्चर के साथ दिया गया है।
वीवो Y81 की बात करें तो इसमें 6.22-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) IPS डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762 SoC है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डिवाइस में 5-मेगापिक्सल कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260mAh की बैटरी दी गई है।