चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo जल्द ही एक और सस्ता 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को थाइलैंड में 22 मार्च को पेश किया जाएगा। लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इसका अनबॉक्सिंग वीडियो सामने आया है, जिसमें फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक रिवील हुए हैं। थाइलैंड के एक ब्लॉग MX Phone ने इसका अर्ली अनबॉक्सिंग वीडियो रिलीज किया है। Also Read - Infinix Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन Google Play Console पर लिस्ट, सामने आए फीचर्स
MX Phone के इस वीडियो में Vivo Y72 5G का ब्लू-पिंक ग्रेडिएंट कलर वेरिएंट वाला डिवाइस है। इस फोन के साथ बॉक्स में चार्जिंग अडेप्टर, USB Type C केबल, 3.5mm जैक वाला ईयरफोन, सिलिकॉन कवर और सिम इजेक्टर मिलेगा। Also Read - Oppo A94 5G हुआ लॉन्च, मिलेगा 8GB RAM और 48MP कैमरा
पिछले दिनों फोन का ऑफिशियल रेंडर भी सामने आया था, जिसमें फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश देखने को मिला था। फोन के फ्रंट पैनल में वाटरड्रॉप नॉच वाला डिस्प्ले दिया गया है। साइड में पावर बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Also Read - Redmi 10 series और Redmi Note 10s जल्द भारत में होंगे लॉन्च, सामने आई जानकारी
Vivo Y52 5G में होंगे ये फीचर्स
Vivo Y72 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 64MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP के मैक्रो सेंसर के साथ आएगा। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट के साथ आ सकता है।
फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.58 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलेगा जो FHD+ रेजलूशन के साथ आएगा। Vivo Y72 5G एक ही स्टोरेज ऑप्शन 8GB RAM + 128GB में आ सकता है। इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित FuntouchOS पर काम करेगा।
Vivo अगले सप्ताह भारतीय बाजार में अपने X60 फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन सीरीज को साल की शुरुआत में चीनी बाजार में पेश किया गया था। पिछले साल लॉन्च हुए Vivo X50, X50 Pro की तरह ही इस साल भी कंपनी अपने इस फ्लैगशिप सीरीज को Gimble टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च करेगी।
You Might be Interested
34990