चीन की स्मार्टफोन कंपनी ने हाल ही में Vivo Y81 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की थी। वहीं, अब कंपनी ने Vivo Y81 के नए 4जीबी रैम वेरिएंट को पेश किया है। इससे पहले मार्केट में 3जीबी रैम वाला वेरिएंट मौजूद था। रैम को छोड़कर दोनों वेरिएंट की स्पेसिफिकेशंस बिल्कुल एक जैसी ही हैं।
Vivo Y81 4GB रैम वेरिएंट की कीमत
मुंबई बेस्ड- रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्विट के अनुसार Vivo Y81 के 4जीबी रैम वेरिएंट की भारतीय कीमत 13,490 रुपए है। वहीं, इंडियन मार्केट में इसके 3जीबी रैम वेरिएंट को कंपनी ने 12,999 रुपए में पेश किया था। लेकिन, कुछ समय पहले कीमत में हुई कटौती के बाद इसे अब 11,990 रुपए में बेचा जा रहा है।
New launch #VivoY81 4GB RAM …..
Rs.13490/- only pic.twitter.com/a16PJXYoMf— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) September 27, 2018
Vivo Y81 की कीमत और उपलब्धता
Vivo Y81 को Vietnam में VND 4,990,000 (लगभग 15,000 रुपए) में लॉन्च किया गया था। लेकिन, भारत में कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 12,999 रुपए रखी है। आप इस डिवाइस को Vivo ऑनलाइन स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। हैंडसेट दो कलर ऑप्शन– ब्लैक और गोल्ड कलर में पेश किया गया है।
Vivo Y81 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इसमें 6.22-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) IPS डिस्प्ले 19:9 एस्पेक्ट रेश्यो और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके साथ ही इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6762 SoC है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर f/2.2 अपर्चर और एलईडी फ्लैश है। साथ ही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डिवाइस में 5-मेगापिक्सल कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलाव फोन एंड्रॉइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है।