वीवो अपना 2019 का सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि कंपनी जल्द भी भारत में Vivo Y91 लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को अपने ऑफिशियल ई-स्टोर पर लिस्ट कर दिया है। इससे यह बात साफ हो गई है कि स्मार्टफोन को बहुत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Also Read - Vivo Y72 5G का अनबॉक्सिंग वीडियो आया सामने, मिलेगा 64MP कैमरा
Droid Shout के द्वारा देखा गया, Vivo Y91 कंपनी के भारत के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर लिस्टिड है। स्मार्टफोन की कीमत को 11,990 रुपये रखा गया है। यह कंपनी का बजट/लोअर मिड-रेंज Y-सीरीज स्मार्टफोन है। हालांकि फिलहाल इसे खरीदने का ऑप्शन नहीं दिया गया है, लेकिन लिस्टिंग में इसके साथ मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दी गई है। ऑफर्स में इसके साथ मिलने वाला एक्सचेंज बोनस और नो-कॉस्ट EMI शामिल हैं। Also Read - Vivo करेगा बड़ा धमाका, अगले दो महीने में लॉन्च होंगे इतने स्मार्टफोन
Also Read - LG K42 बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 4000mAh बैटरी
Vivo Y91 को पिछले साल नवंबर में Philippines मार्केट में लॉन्च किया गया था। Vivo Y91 में 6.22इंच HD+ (720×1520 pixels) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस स्मार्टफोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। स्मार्टफोन MediaTek’s Helio P22 के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वीवो के नए स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें पहला सेंसर 13-मेगापिक्सल का और दूसरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का होगा।
फोन के फ्रंट में नॉच के साथ 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर होगा। Vivo Y91 को FunTouch OS पर लॉन्च किया जा सकता है जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड होगा। फोन में 4,030mAh बैटरी के साथ बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।