चाइनीज कंपनी वीवो भारत में नए स्मार्टफोन Vivo Y91i को लॉन्च कर सकती है। यह स्मार्टफोन Vivo Y93 का रिब्रांडेड वर्जन होगा जिसे इस साल नवंबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च से पहले Vivo Y91i का प्रमोशनल पोस्टर ऑनलाइन लीक हुआ है। Vivo Y91i में 6.2 inches HD+ (720×1520 pixels) रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। फोन के टॉप पर नॉच आने की उम्मीद है। नॉच में फ्रंट सेंसर और सेल्फी कैमरा होगा। फोन में आपको 82.4 स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो मिलता है। Also Read - Vivo S15 और Vivo S15 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, 12GB तक RAM समेत मिल रहे ये फीचर्स
स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439, एड्रीनो 505 GPU है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 1.9GHz है। डिवाइस ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आ सकता है। Vivo Y91i के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक सेंसर 13MP का और दूसरा सेंसर 2MP का होगा। फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा होगा। Also Read - Vivo T2 5G स्मार्टफोन 23 मई को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार स्पेसिफिकेशन
Also Read - Vivo Y75 4G जल्द होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म
चीन में इस स्मार्टफोन को 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था। लीक के मुताबिक इस स्मार्टफोन का ग्लोबल वर्जन 2जीबी रैम और 16जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में FunTouch OS होगा जो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर बेस्ड होगा। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और क्विक चार्जिंग कैपेबिलिटी नहीं हैं। हालांकि फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक का फीचर होगा।
MySmartPrice के मुताबिक इस स्मार्टफोन का बेस वेरएंट भारत में 10,000 रुपये में लॉन्च होगा, जिसमें 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। इसके टॉप एंड वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज होगी जिसकी कीमत 15,000 रुपये हो सकती है। भारत में इस स्मार्टफोन को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है।