चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो भारत में अपना नया स्मार्टफोन ला रही है। कंपनी भारत में Vivo Y95 स्मार्टफोन पेश कर रही है। यह अफॉर्डेबल एंड्रॉइड स्मार्टफोन है। वीवो इस स्मार्टफोन को भारत में 26 नवंबर को लॉन्च करेगी। इस बजट फोकस्ड स्मार्टफोन में ‘Halo’ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन में ड्युल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में लार्ज 4,030mAh बैटरी दी है।
कंपनी इस फोन को फिलिपिन्स में लॉन्च कर चुकी है और अब 26 नवंबर को यह फोन भारत में लॉन्च होगा। यह फोन फिलिपिन्स में दो कलर ऑप्शन-स्टैरी ब्लैक और अरॉरा रेड कलर में पेश हुआ था। फिलिपिन्स में यह फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद है। इसे यहां HP 13,999 (करीब 19,000 रुपए) की कीमत के साथ पेश किया गया था।
इस फोन को फिलिपिन्स में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर्स नहीं दिया है। कहा जा रहा है कि भारत में यह स्मार्टफोन 16,990 रुपए की कीमत के साथ पेश हो सकता है। Vivo Y95 में 6.22 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले दी जा सकती है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है।
यह फोन भारत में भी 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फीचर के साथ आएगा। इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का ड्युल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।