चाइनीज कंपनी वीवो ने Vivo Z3 को स्नैपड्रैगन 670 और स्नैपड्रैगन 710 के साथ चीन में लॉन्च कर दिया है। Vivo Z3 के दोनों वेरिएंट सेम डिजाइन, वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल डिस्प्ले और ड्यूल रियर कैमरा के साथ आते हैं। ये स्मार्टफोन gradient colors – Starry Night, Aurora Blue और Dream Powder कलर में आते हैं। Also Read - PUBG Mobile Unban! भूलकर भी न करें ये गलती, पड़ेगा पछताना
Vivo Z3: प्राइस एंड अवेलेबिलिटी
Also Read - OPPO A94 जल्द हो सकता है लॉन्च, मिला IMDA सर्टिफिकेशनVivo Z3 स्नैपड्रैगन 670, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत RMB 1,598 (लगभग 16,000 रुपये) है। स्नैपड्रैगन 710 वेरिएंट के साथ 6GB+64GB वेरिएंट आता है जिसकी कीमत 1,898 (लगभग 19,000 रुपये) है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 6GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत RMB 2,298 (लगभग 23,000रुपये) है। अभी ये सभी डिवाइस चीनी मार्केट के लिए ही हैं। भारत समेत इसके ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। Also Read - 7000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M62 हुआ स्पॉट, जानें फीचर्स
Vivo Z3: स्पेसिफिकेशंस एंड फीचर्स
Vivo Z3 में 6.3इंच LCD पैनल है। डिवाइस में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। सेल्फी के लिए फोन में 12MP का कैमरा है। इमेज कैप्चर के लिए यह ड्यूल पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
वीवो ने इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन में 16-megapixel+2-megapixel का ड्यूल कैमरा सेटअप है। Vivo Z3 वेरिएंट में 3,315mAh की बैटरी दी गई है।