चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo Z3i को लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है। यह डिवाइस कंपनी द्वारा पेश किए Vivo Z1 स्मार्टफोन का ही अपग्रेडेड वेरिएंट होगा, जिसे इस साल जून में लॉन्च किया गया था। Also Read - Vivo के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन X60 Pro+ की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स
वहीं, अब Vivo ने इस स्मार्टफोन के कई पोस्टर टीज किए हैं, जिनमें सामने आया है कि Vivo Z3i को इस महीने 17 अक्टूबर को पेश किया जाएगा। पोस्टर में डिवाइस के key फीचर्स और प्राइस रेंज की जानकारी सामने आई है।
Also Read - OPPO A93 5G स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगी 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा
आप तस्वीर में देख सकते हैं कि Vivo Z3i में वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, Vivo ने यह भी टीज किया है कि स्मार्टफोन की कीमत लगभग $150 (लगभग 11,066 रुपए) होगी। एक पोस्टर में “Speaking by Strength” कैप्शन लिखा है। इससे हिंट मिल रहा है कि यह पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट वाला डिवाइस होगा। Also Read - Samsung Galaxy A52 की प्रोडक्शन भारत में शुरू, 5G वेरिएंट भी हो सकता है लॉन्च
Vivo Z3i की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार Vivo Z3i 6.3-इंच IPS एलसीडी डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। इसके साथ डिवाइस 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट और 6जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ड्यूल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल सेंसर शामिल होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसके साथ ही Vivo Z3i में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह कंपनी बैक में फिजिकल सेंसर देगी।