Apple iPhone 12 ने लॉन्च के साथ साथ वर्ल्ड का बेस्ट सेलिंग 5G स्मार्टफोन (best-selling 5G smartphone) का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Apple का यह मॉडल भले ही देरी से अक्टूबर लॉन्च हुआ, लेकिन दो सप्ताह के भीतर ही ये मॉडल सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है। Counterpoint Research की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। Also Read - Samsung Neo QLED TV लाइन-अप भारत में लॉन्च, ₹99,990 से शुरू होती है कीमत
Counterpoint Research की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 12 के साथ लॉन्च हुए iPhone 12 Pro बेस्ट सेलिंग 5G मॉडल में दूसरे नंबर पर है। Counterpoint Research ने मंथली मार्केट प्लस सर्विस रिपोर्ट में किया है। iPhone 12 और iPhone 12 Pro दोनों स्मार्टफोन ने अक्टूबर महीने में कुल बिके 5G स्मार्टफोन का एक चौथाई मार्केट में कब्जा किया था। Also Read - Galaxy Unpacked 2021 में Samsung लॉन्च करेगी सबसे ताकतवर डिवाइस, जानिए क्या होगा खास
जनवरी से अक्टूबर 2020 तक iPhone 12 स्मार्टफोन टॉप 10 बेस्टसेलर की लिस्ट में भी शामिल है। Apple के लिए यह खबर इसलिए बड़ी अचीवमेंट हैं क्योंकि अक्टूबर महीने में यह फोन सिर्फ दो हफ्ते सेल पर उपलब्ध था। Apple से पहले SamsungGalaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन सितंबर महीने में बेस्ट सेलिंग 5G फोन था, जो अब तीसरे नंबर (best-selling 5G smartphone) पर आ गया है। Also Read - 64MP कैमरा, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 5000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy A32 पर बंपर Offer, मिल रहा 3000 रुपये तक का Discount
iPhone 12 और iPhone 12 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
एप्पल iPhone 12 और iPhone 12 Pro दोनों स्मार्टफोन के एक जैसे ही फीचर मिलते हैं। इनमें 6.1-inch का Sper Retina OLED डिस्प्ले मिलता है, Apple A14 Bionic SoC, 12-megapixel सेल्फी कैमरा, फेस आईडी सपोर्ट और 2,815mAh की बैटरी, जो 20W की वायर्ड और 15W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेता है।
आईफोन 12 में 4 GB RAM और 12-megapixel (OIS ready) + 12-megapixel (120-degree ultrawide) का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। जबकि आईफोन 12 प्रो में 6 GB रैम और 12-megapixel (OIS assisted) + 12-megapixel (OIS enabled telephoto lens) + 12-megapixel (120-degree ultrawide) ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। एप्पल ने दो अन्य स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं, जो 6 नवंबर को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे।